जिम्बाब्वे ने तिसारा परेरा की शानदार पारी के बावजूद ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में बेहद रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 12 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगा दी। जिम्बाब्वे की तरफ से टेंडी चतारा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर चार विकेट लिये जिसमें तिसारा परेरा का कीमती विकेट भी शामिल रहा। श्रीलंका के सामने 291 रन का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 48.1 ओवर में 278 रन पर आउट हो गयी।
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिकंदर रजा की 67 गेंदों पर खेली गयी 81 रन की पारी तथा सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मास्कादजा (73) के अर्धशतक की मदद से छह विकेट पर 290 रन बनाये थे। कुशल परेरा (80) और एंजेलो मैथ्यूज (42) की पारियों से श्रीलंका का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 181 रन था। तिसारा परेरा ने यहां से जिम्मेदारी संभाली और 37 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 64 रन बनाये।
लेकिन जब टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे तभी वो 9वें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गये। चतारा ने जल्द ही अंतिम बल्लेबाज को आउट करके अपनी टीम को शानदार जीत दिलायी। जिम्बाब्वे ने इस तरह से श्रीलंका पर अपना दबदबा कायम रखा। उसने पिछले साल श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-2 से हराया था।