Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ पेस बैटरी' की अगुआई के लिए पूरी तरह तैयार हैं ट्रेंट बोल्ट, दी यह चुनौती

भारत के खिलाफ पेस बैटरी' की अगुआई के लिए पूरी तरह तैयार हैं ट्रेंट बोल्ट, दी यह चुनौती

न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। लॉडर्स में खेला गया सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था और बोल्ट उस मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।

Edited by: IANS
Published on: June 13, 2021 15:34 IST
Trent Boult,'Pace Battery', India vs New Zealand, cricket, sports - India TV Hindi
Image Source : GETTY Trent Boult

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मानना है कि 18 जून से साउथम्पटन में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले उनकी टीम के पास तेज गेंदबाजी में कई विकल्प है।

बोल्ट ने क्रिकइंफो से कहा, " यह एक अच्छा मुकाबला होगा। लड़के इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं, लेकिन उन्होंने न केवल पिछले कुछ ह़फ्तों में बल्कि एक टेस्ट चैंपियनशिप अवधि के कुछ वर्षों में बहुत कठिनाई झेले हैं। कुछ कठिन फैसले लेने होंगे। लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतना सामूहिक लक्ष्य है।"

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने प्रैक्टिस मैच के दौरान डाली खतरनाक इन स्विंग गेंद, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। लॉडर्स में खेला गया सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था और बोल्ट उस मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।

उन्होंने कहा, " पिछले सप्ताह लॉर्डस में किनारे में बैठना मुझे पच नहीं रहा था। यह इतना ऐतिहासिक मैदान है। ईमानदारी से कहूं तो लड़के वहां शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और मुझे बाहर निकलने में खुजली हो रही थी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement