Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ट्रेविस हेड और जो बर्न्स ने खेली ऐसी पारी की कर ली 70 साल पुराने डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी

ट्रेविस हेड और जो बर्न्स ने खेली ऐसी पारी की कर ली 70 साल पुराने डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी

भारत से टेस्ट सीरीज में 2-1 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय श्रीलंका के साथ अपने ही घर टेस्ट सीरीज खेल रही है। दो टेस्ट मैच की इस सीरीज में मेजबान टीम पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 01, 2019 17:47 IST
Travis Head and Joe Burns- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @CRICKETCOMAU Travis Head and Joe Burns

भारत से टेस्ट सीरीज में 2-1 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय श्रीलंका के साथ अपने ही घर टेस्ट सीरीज खेल रही है। दो टेस्ट मैच की इस सीरीज में मेजबान टीम पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और जो बर्न्स की शतकीय पारी की मदद से पहले दिन श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया है।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। पहले तीन विकेट उनके 28 के स्कोर पर ही गिर गए थे, लेकिन इसके बाद जो बर्न्स ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर टीम को संभाला और दोनों ही बल्लेबाजोंने ने शतक जड़े। इसके बाद दोनों ने 150 का आंकड़ा भी पार किया। 150 का आंकड़ा पार करते ही इन दोनों बल्लेबाजों ने 70 साल पुराने डॉन ब्रैडमैन और आर्थर मॉरिस के रिकॉर्ड की बराबरी की।

ब्रैडमैन और मॉरिस ने 70 साल पहले एक ही दिन में 150 प्लस का स्कोर बनाया था। ब्रैडमैन और मॉरिस ने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के मैदान पर 182 और 173 रन बनाए थे। अब 70 साल बाद यह दोनों खिलाड़ी एक ही दिन में 150 पार का स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड 161 रनों पर आउट हो गए, लेकिन जो बर्न्स अभी भी 172 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 384 रन बना लिए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया की नजरें कल इस स्कोर को 500-600 तक पहुंचाकर मैच में अपनी पकड़ और मजबूत करने की होगी। श्रीलंका की तरफ से विश्वा फर्नांडो ही एक मात्र सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement