Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शीर्ष क्रम को आक्रामक अंदाज में खेलने की जरूरत : फ्लेमिंग

शीर्ष क्रम को आक्रामक अंदाज में खेलने की जरूरत : फ्लेमिंग

रांची: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आईपीएल-8 में टीम के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले से ठीक पहले गुरुवार को कहा कि टीम को यदि फाइनल में पहुंचना

IANS
Published : May 22, 2015 07:27 am IST, Updated : May 22, 2015 10:48 am IST
शीर्ष क्रम को आक्रामक...- India TV Hindi
शीर्ष क्रम को आक्रामक खेलने की जरूरत : फ्लेमिंग

रांची: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आईपीएल-8 में टीम के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले से ठीक पहले गुरुवार को कहा कि टीम को यदि फाइनल में पहुंचना है तो शीर्ष क्रम को आक्रामक अंदाज में खेलना होगा। सुपर किंग्स शुक्रवार को रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी।

दूसरे क्वालीफायर में जीतने वाली टीम आईपीएल-8 के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, जहां उसे मुंबई इंडियंस का सामना करना होगा।

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार को फ्लेमिंग के हवाले से कहा गया है, "हमारे बल्लेबाज पिछले कुछ समय से गलत समय पर अपना विकेट खोते रहे हैं। आईपीएल के पिछले संस्करण की अपेक्षा इस बार हम अधिक विकेट गंवा रहे हैं।"

फ्लेमिंग ने कहा, "इसलिए हमने देखा कि जब हमें अपने शीर्ष चार या पांच खिलाड़ियों से सर्वाधिक रनों की दरकार थी तो अधिकांश खिलाड़ी अस्तित्व बचाने के लिए खेल रहे थे।"

फ्लेमिंग ने आगे कहा, "शायद इस वर्ष यही अंतर आया है। हमारा शीर्ष क्रम रन बनाने के मामले में पिछड़ गया है। हमारे पास इसमें सुधार लाने का एक मौका है और ऐसा करने के लिए हमारे पास क्षमतावान शीर्ष क्रम मौजूद है।"

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement