रांची: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आईपीएल-8 में टीम के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले से ठीक पहले गुरुवार को कहा कि टीम को यदि फाइनल में पहुंचना है तो शीर्ष क्रम को आक्रामक अंदाज में खेलना होगा। सुपर किंग्स शुक्रवार को रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी।
दूसरे क्वालीफायर में जीतने वाली टीम आईपीएल-8 के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, जहां उसे मुंबई इंडियंस का सामना करना होगा।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार को फ्लेमिंग के हवाले से कहा गया है, "हमारे बल्लेबाज पिछले कुछ समय से गलत समय पर अपना विकेट खोते रहे हैं। आईपीएल के पिछले संस्करण की अपेक्षा इस बार हम अधिक विकेट गंवा रहे हैं।"
फ्लेमिंग ने कहा, "इसलिए हमने देखा कि जब हमें अपने शीर्ष चार या पांच खिलाड़ियों से सर्वाधिक रनों की दरकार थी तो अधिकांश खिलाड़ी अस्तित्व बचाने के लिए खेल रहे थे।"
फ्लेमिंग ने आगे कहा, "शायद इस वर्ष यही अंतर आया है। हमारा शीर्ष क्रम रन बनाने के मामले में पिछड़ गया है। हमारे पास इसमें सुधार लाने का एक मौका है और ऐसा करने के लिए हमारे पास क्षमतावान शीर्ष क्रम मौजूद है।"