Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL : भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से निराश हुए कप्तान मलिंगा

IND vs SL : भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से निराश हुए कप्तान मलिंगा

भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में मिली हार के बाद श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने कहा कि टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का जल्दी आउट होना हार का सबसे बड़ा कारण रहा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 10, 2020 23:43 IST
Lasith Malinga, india vs Sri lanka, ind vs sl, india vs sri lanka 2020, Danushka Gunathilaka, Avishk
Image Source : PTI Lasith Malinga

भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में मिली हार के बाद श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को इसका जिम्मेदार बताया। इस मुकाबले में भारत के द्वारा मिले 202 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेहमान टीम 15.5 ओवर में 123 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और उसे 78 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। इससे पहले श्रीलंका को इंदौर टी-20 में 7 विकेट से हार मिली थी जबकि गुवाहाटी में खेला गया सीरीज पहला मैच बारिश की वजह से धूल गया था। 

भारत के खिलाफ 2-0 से सीरीज गंवाने के कप्तान मलिंगा ने कहा, ''हमारे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का जल्दी आउट होना हार का सबसे बड़ा कारण रहा। हमें सीखना होगा कि ऐसी परिस्थियों से कैसे निपटा जाए।''

इस मैच में श्रीलंका के लिए सबसे अधिक धनंजया डी सिल्वा ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। डी सिल्वा 36 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए। डी सिल्वा के अलावा अनुभवी एंजलो मैथ्यूज ने 31 रनों का योगदान दिया।

इस दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर मलिंगा ने कहा, ''धनंजया और मैथ्यूज ने यह दिखाया कि यहां बल्लेबाजी करना कितना आसान था लेकिन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की नाकामी ने हमें हार का मूंह दिखाया।''

इसके अलावा मलिंगा ने टीम के स्पिन गेंदबाज लक्ष्मण संदाकन और वानिंदु हसरंगा की जमकर तारीफ की। इन दोनों मिलकर श्रीलंका के लिए कुल चार विकेट लिए जिसमें तीन संदाकन और एक हसरंगा ने लिया।

उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी-20 विश्व कप की तैयारियां शुरु हो चुकी है। सभी टीमें इस बड़े टूर्नामेंट में रिस्ट स्पिनर को खिलाएंगे और हमारे पास भी संदाकन और वानिंदु हसरंगा के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर है जो इस टूर्नामेंट में काफी उपयोगी साबित होंगे।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement