ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच T20 क्रिकेट का ये 9वां मुकाबला होगा। वहीं, T20 वर्ल्ड कप में छठी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो पिछले 8 T20I मुकाबलों में भारत 7 बार जीत हासिल करने में कामयाब रहा है। सिर्फ एक बार ही पाकिस्तान को जीत नसीब हुई है। T20 वर्ल्ड कप में भी भारत का रिकॉर्ड शानदार है और सभी 5 मैचों में पाकिस्तान को धूल चटाई है जिसमें एक मैच का नतीजा बॉल आउट के जरिए हुआ था।
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक खेले गए 8 T20I मुकाबलों में गेंद और बल्ले दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में आइए जानते है दोनों टीमों के बीच खेले गए T20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में........
विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ T20I मुकाबलों में हमेशा बोला है। यही वजह है कि कोहली भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए T20I मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 6 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 84.66 की औसत और 118.69 की स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और नाबाद 78 रन उनका अभी तक का बेस्ट स्कोर है।
शोएब मलिक
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक खेले गए 8 T20I मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे नंबर पर शोएब मलिक हैं जिन्होंने 8 मैचों में 27.33 की औसत से 164 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 57 रन है।
मोहम्मद हफीज
इस मामलें में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज है जिन्होंने भारत के खिलाफ 7 मैचों में 26 की औसत और 118.18 के स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं।
युवराज सिंह
भारत-पाकिस्तान के T20 मुकाबलों में युवराज सिंह का बल्ला भी जमकर बरसा है। युवराज सिंह के नाम पाकिस्तान के खिलाफ 8 मैचों में 155 रन दर्ज है जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल हैं। युवराज का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन रहा है।
गौतम गंभीर
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर है जिन्होंने 5 T20I मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 27.80 की औसत और 125.22 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं।