Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Video: ये हैं वर्ल्ड कप 2019 के टॉप 5 बेस्ट कैच, जिन्हें देख दांतों तले उंगलियां दबाने लगे फैंस

Video: ये हैं वर्ल्ड कप 2019 के टॉप 5 बेस्ट कैच, जिन्हें देख दांतों तले उंगलियां दबाने लगे फैंस

आज हम आपको ऐसे ही टॉप 5 कैच के बारे में बताने जा रहे हैं सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 15, 2019 15:37 IST
Video: ये हैं वर्ल्ड कप 2019 के टॉप 5 बेस्ट कैच, जिन्हें देख दांतों तले उंगलियां दबाने लगे फैंस- India TV Hindi
Image Source : GETTY Video: ये हैं वर्ल्ड कप 2019 के टॉप 5 बेस्ट कैच, जिन्हें देख दांतों तले उंगलियां दबाने लगे फैंस

रविवार रात क्रिकेट की दुनिया को एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिला। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। पूरा वर्ल्ड कप काफी रोमांचक रहा। यहां तक कि फाइनल में भी ड्रामे फुल डोज फैंस को मिला लेकिन आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में हमने एक से बढ़कर एक शानदार कैच भी देखे। पूरे वर्ल्ड कप के दौरान लगभग सभी टीमों ने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी को खासा प्रभावित किया। इस दौरान कुछ कैच तो ऐसे लपके गए जो पूरे टूर्नामेंट ही हाईलाइट्स बन गए। इनमें कई कैचै ऐसे थे जो टीम के लिए हार जीत का कारण भी बने। आज हम आपको ऐसे ही टॉप 5 कैच के बारे में बताने जा रहे हैं सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। 

5: शेल्डन कॉटरेल बनाम ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप 2019 में वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की थी। हालांकि इस मैच के बाद वेस्टइंडीज ने अपनी रिदम खो दी और एक के बाद एक खराब प्रदर्शन करती रही। हालांकि भले ही विंडीज की टीम ने अपनी क्षमताओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन उसके कई खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में अपनी छवि छोड़ी। इनमें से एक हैं शेल्डन कॉटरेल। वैसे तो क्रिकेट की दुनिया शेल्डन कॉटरेल को उनके एक अद्भुत सेलीब्रेशन के लिए जानती है लेकिन इस वर्ल्ड कप में उन्होंने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कॉटरेल ने स्टीव स्मिथ का एक शानदार कैच लपका। स्मिथ उस समय 73 के स्कोर पर खेल रहे थे। एक समय ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 79 रन तक गिर गए थे लेकिन स्मिथ ने टिककर बल्लेबाजी की और टीम को 200 के पार ले गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्मिथ टीम के 249 के स्कोर पर 7वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें पारी के 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉटरेल ने कैच किया। स्मिथ ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग दिशा में शॉट खेला जिसे दौड़ते हुए एक हाथ से कॉटरेल ने कैच किया, लेकिन बाउंड्री पार होने से पहले ही उसे हवा में उछाल दिया और दौड़ते हुए ही लपककर स्मिथ को पविलियन की राह दिखा दी। 

देखें वीडियो- 

4: मार्टिन गप्टिल बनाम ऑस्ट्रेलिया 
मार्टिन गप्टिल के लिए ये वर्ल्ड कप बल्ले से भले ही अच्छा न रहा हो लेकिन उन्होंने फील्ड में अपना अलग ही मुकाम हासिल किया। मार्टिन गप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बेहद ही शानदार कैच लपका। हालांकि इस बार फिर से अद्भुत कैच का शिकार बने स्टीव स्मिथ। एक बार फिर से स्मिथ उसी तरह का शॉट खेलते हुए कैच आउट हुए जिस तरह का उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। न्यूजीलैंड की पारी के 12वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन ने एक गेंद 142किलोंमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। गेंद स्टीव स्मिथ की बॉडी पर थी। स्मिथ ने जल्दी से बैकफुट पर जाकर पुल शॉट खेला लेकिन गेंद लेग गली में खड़े गप्टिल के पास से जा रही थी और गप्टिल ने एक हाथ बढ़ाकर कैच पकड़ लिया। गप्टिल ने केवल 0.6 सेकेंड के टाइम में कैच लपका। 

देखें वीडियो

3: फैबियन एलन बनाम अफगानिस्तान
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 42वां मैच वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था। दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अफगानिस्तान एक भी मैच नहीं जीती थी तो वहीं विंडीज इससे पहले एक मैच जीत चुकी थी। लेकिन इस मैच में जाते-जाते वेस्टइंडीज ने कमाल का खेल दिखाया। खासतौर पर उसकी फील्डिंग बेहद शानदार रही। जिसमें फैबियन एलन का कैच टूर्नामेंट के बेस्ट कैच में से एक माना जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 311 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान कुछ खास नहीं कर पाई और 50 ओवर में 288 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लेकिन पारी के आखिरी ओवर में यानी की 49.5 ओवर्स के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 9 विकेट पर 288 रन था। आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर थे सईद शिरजाद और बॉलिंग कर रहे थे ओशेन थॉमस। शिरजाद ने आगे निकलकर एक बड़ा शॉट मारा लेकिन ज्यादा ताकत नहीं लगा पाए और गेंद काफी ऊंची चली गई। फैबियन एलन ने अपने पीछे दौड़ लगाते हुए शिरजाद का एक शानदार कैच लपकर न केवल उनकी बल्कि अफगानिस्तान की पारी को खत्म कर दिया। यहां देकें उस कैच का वीडियो- 

देखें वीडियो

2: जिमी नीशम बनाम भारत
कहना गलत नहीं होगा कि न्यूजीलैंड दुनिया की बेस्ट फील्डिंग करने वाली टीमों में से एक रही है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में कीवी टीम ने भारत के खिलाफ मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया। कीवी ऑलराउंडर जिमी नीशम ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक को एक अचंभित करने वाला कैच लेकर आउट किया। शुरुआत में एक के बाद एक विकेट गंवाने के बाद कार्तिक रिदम तलाश ही रहे थे कि नीशम ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। कीवी टीम के खिलाफ 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत की उम्मीदें कार्तिक से थीं। लेकिन दिनेश कार्तिक ने पॉइंट् की दिशा में शॉट खेलना चाहा जिसे जेम्स निशम ने हवा में उड़ते हुए एक शानदार कैच पकड़ लिया और भारतीय टीम को चौथा झटका दिया। खुद नीशम को उस पर यकीन नहीं हुआ। देखें वीडियो-

देखें वीडियो

1: बेन स्टोक्स बनाम दक्षिण अफ्रीका
टूर्नामेंट के सबसे फेमस कैच में से एक, ये कैच टूर्नामेंट के पहले ही मैच में आया था। वर्ल्ड कप के इस पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका पर 104 रन की बड़ी जीत हासिल की। मैच के हीरो रहे बेन स्टोक्स। स्टोक्स ने बल्ले से शानदार 89 रनों की पारी खेली फिर फील्डिंग में जान लगा दी। गेंद से भी उन्होंने दो विकेट चटकाए। आदिल रशीद के 35वें ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे एंडिल फेलुकवायो ने डीप मिड-विकेट की तरफ बड़ा शॉट खेला। शॉट में इतना दम था कि ये छक्के के लिए आराम से जा सकता था लेकिन बेन स्टोक्स ने हवा में पीछे की तरफ छलांग लगाते हुए एक हाथ से इसे लपक लिया। स्टोक्स का ये कैच देखकर मैदान में बैठा हर दर्शक हैरान था। 

देखें वीडियो

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement