Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली का बड़ा बयान कहा, भारत-श्रीलंका के बीच लगातार क्रिकेट से कहीं दर्शक मुंह न फेर लें

कोहली का बड़ा बयान कहा, भारत-श्रीलंका के बीच लगातार क्रिकेट से कहीं दर्शक मुंह न फेर लें

भारत और श्रीलंका के बीच पिछले कुछ साल में ज़रूरत से ज्यादा क्रिकेट सिरीज़ हो रही हैं और ज़ाहिर इससे दर्शक ऊब भी रहे हैं. इस बारे में जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘इस पर ग़ौर किया जायेगा.

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: November 15, 2017 18:06 IST
virat kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI virat kohli

कोलकाता: भारत और श्रीलंका के बीच पिछले कुछ साल में ज़रूरत से ज्यादा क्रिकेट सिरीज़ हो रही हैं और ज़ाहिर इससे दर्शक ऊब भी रहे हैं. इस बारे में जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘इस पर ग़ौर किया जायेगा क्योंकि आप कभी नहीं चाहेंगे कि दर्शक खेल देखना छोड़ दें. हमें खिलाड़ियों को तरोताज़ा रखने और दर्शकों का मनोरंजन करने के बीच संतुलन बनाये रखना होगा. इसके साथ ही क्रिकेट को रोमांचक बनाये रखना भी जरूरी है. इस बारे में भविष्य में बात की जायेगी.’’ 

भारत ने श्रीलंका में 2015 में टेस्ट सिरीज़ खेली और फिर 2016 में अपनी सरज़मीं पर सीमित ओवरों की सिरीज़ खेली थी. अब इस साल भारत में फिर श्रीलंका के साथ टेस्ट सिरीज़ हो रही है. भारतीय टीम 2018 में इंडिपेंडेंस कप टी-20 टूर्नामेंट खेलने श्रीलंका जायेगी. 

खेल देखने वालों का नज़रिया खेलने वालों से अलग होता है

कोहली से जब यह पूछा गया कि क्या भारत और श्रीलंका के मुकाबले अपनी चमक खो रहे हैं, कोहली ने कहा कि इस पर दर्शक ही फ़ैसला करेंगे. कोहली का मानना है कि खेल में सबसे अहम प्रशंसक और दर्शक हैं और उनकी राय लेना बहुत ज़रूरी है. ‘‘ इस पर विश्लेषण करना होगा, दर्शकों से पूछना होगा. जो खेल देख रहा है, उसका नज़रिया खेलने वालों से एकदम अलग होगा.’’ 

दर्शकों को सामने क्या देखें क्यान देखें का विकल्प है

उन्होंने कहा ,‘‘हम यह नहीं कह सकते कि यह मैच नहीं खेलना चाहते या बल्लेबाज़ी करने का मन नहीं हो रहा है. इसकी कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि आपके आउट होने पर टीम हार जायेगी.’’ कोहली ने साफ तौर पर कहा कि क्रिकेटरों को हर उस टीम के खिलाफ खेलना होता है जो उनके सामने हैं लेकिन दर्शकों के सामने विकल्प है कि वे क्या देखें और क्या नहीं. उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट देख रहे प्रशंसक इस बारे में बेहतर बता सकेंगे कि क्या एक ही सिरीज़ का दोहराव अधिक हो रहा है. हम देश के लिये खेल रहे हैं और हर सिरीज़ उतनी ही शिद्दत से खेलेंगे.’’ 

कोहली ने कहा, ‘‘यदि आप कठिन हालात में अच्छा खेल लेते हैं तो इससे फर्क पैदा होता है. हम असहज होना चाहते हैं. हम असहज होना महसूस करना चाहते हैं जो सबसे अहम है. हम इस तरह से अपना खेल चाहते हैं कि दुनिया में कहीं भी खेल सकें. हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम अनुकूल हालात का इंतज़ार नहीं करना चाहते.’’ 

भारतीय टीम पिछले कुछ अर्से से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बारे में कोहली ने कहा, ‘‘फ़िलहाल हमारा अच्छा दौर चल रहा है जिसमें अपनी सरज़मीं पर काफी मैच हो रहे हैं. एक टीम के रूप में हमें खुद पर काफी भरोसा है.’’ 

कोहली ने कहा कि अच्छी टीम को दुनिया में कहीं भी जीतना आना चाहिये. ‘हम कठिन हालात में भी जीतना चाहते हैं. यदि आप लंबे समय तक दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम रहना चाहते हैं तो हर जगह जीतना चाहिये. हमें इसी तरह की लय और मानसिकता के साथ लंबे समय तक खेलना होगा.’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement