इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर टॉम करन ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी बिग बैश लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। करन से पहले इंग्लैंड के टॉम बेनटन ने भी बीबीएल से अपना नाम वापस लिया था। यह दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से बायो सुरक्षा घेरे में हैं और वह अब अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं।
करन जुलाई महीने से बायो बबल में रह रहे हैं। सबसे पहले वह इंग्लिश समर में खेले। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए यूएई आए। यहां से वह साउथ अफ्रीका के दौरे पर गए और अब वह अगर बीबीएल में खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया आने के बाद दो सप्ताह के लिए उन्हें अगल से क्वारंटीन रहना होगा।
यह भी पढ़ें- वनडे और टी-20 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलना चाहते हैं हार्दिक
बीबीएल से अपना नाम वापस लेने के बाद करन ने कहा, ''मैं आप सबसे माफी चाहता हूं कि मैं इस साल बीबीएल में नहीं खेलूंगा। जैसा की आप सबको पता है यह साल कितना चुनौतीपूर्ण रहा है और मैं पिछले जुलाई महीने से परिवार से दूर हूं। मुझे उनके साथ अब कुछ समय बिताना है।''
उन्होंने कहा, ''मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे सिडनी सिक्सर के साथ खेलने का मौका मिला। मैं इस टीम के साथ दो सीजन खेल चुका हूं और जितना भी समय मैंने यहां बिताया है वह बेहतरीन रहा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला जानबूझ कर नहीं लिया है। मुझे उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में मैं टीम के साथ और भी बेहतर समय बिता पाउंगा लेकिन फिलहाल में मुझे ब्रेक की जरूरत है।''
यह भी पढ़ें- AUS vs IND : T20I क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, दर्ज की 10वीं जीत
करन ने कहा, ''मैं सिक्सर टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को शुभकामनाएं देता हूं कि इस साल बीबीएल में उनका सीजन बेहतरीन जाए और टीम शानदार प्रदर्शन करे।'' वहीं सिक्सर के मैनेजर जोडी हॉकिंस ने करन के फैसले का सम्मान करते हुए उनका समर्थन किया।