Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के लिए अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने की ख्वाहिश रखते हैं टॉम कुर्रन

इंग्लैंड के लिए अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने की ख्वाहिश रखते हैं टॉम कुर्रन

 इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट खेलने वाले सैम कुर्रन ने अपने भाई के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल पर कहा कि उनके अंदर अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने की ख्वाहिश है।  

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 15, 2020 17:09 IST
Tom Curran still aspires to play Test cricket for England
Image Source : GETTY IMAGES Tom Curran still aspires to play Test cricket for England

नई दिल्ली। इंग्लैंड की टेस्ट टीम से पिछले एक साल से बाहर चल रहे टॉम कुर्रन अभी भी वापसी की उम्मीद लागए हुए है और वो नरंतर अपनी तकनीक पर काम कर रहे हैं। इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट खेलने वाले सैम कुर्रन ने अपने भाई के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल पर कहा कि उनके अंदर अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने की ख्वाहिश है।

टॉम ने कहा,‘‘अब भी मेरे अंदर निश्चित रूप से टेस्ट मैचों को लेकर काफी ख्वाहिशें हैं।’’ सैम इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। 

25 साल के टॉम ने कहा, ‘‘यह काफी कठिन है क्योंकि मैं पिछले कुछ वर्षों से सीमित ओवरों की काफी ज्यादा क्रिकेट खेल रहा हूं। चैम्पियनशिप क्रिकेट खेले बिना यह काफी मुश्किल है।’’ 

टॉम ने इंग्लैंड के लिये दो टेस्ट खेले जो ऑस्ट्रेलिया में 2017-18 एशेज श्रृंखला के दौरान थे। उन्हें उम्मीद है कि वह सैम के साथ पांच दिवसीय क्रिकेट में खेलते नजर आयेंगे। 

वहीं सैम कुर्रन आईपीएल में धोनी की कप्तानी में खेलने के लिए काफी उत्सुक है। सैम ने सीएसके के इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा था, ''मैं टीम के कप्तान धोनी के साथ खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। यह मेरे लिए एक शानदार अनुभव होने वाला है। इसके साथ ही मैं इस टीम के साथ जुड़कर काफी कुछ नया सीखने की उम्मीद करता हूं।''

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement