बिग बैश लीग (BBL) में इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन का बल्ला लगातार उगल रहा है। ब्रिसबेन हीट के सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 6 जनवरी को सिडनी में खेले गए बिग बैश लीग के 25वें मुकाबले में सिडनी थंडर के खिलाफ 19 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 7 छक्के जड़े। इतना ही नहीं, बैंटन BBL के इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इससे पहले बारिश के कारण इस मुकाबले को 8-8 ओवर कर दिया गया जिसमें ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 119 रन बनाए। बैंटन की तूफानी पारी के अलावा कप्तान क्रिस लिन ने 13 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली।
इसके बाद सिडनी थंडर को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 ओवरों में 77 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन टीम चार विकेट पर 61 रन ही बना सकी। इस तरह ब्रिसबन हीट ने ने 16 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में बैंटन ने न केवल तूफानी अर्धशतक जड़ा बल्कि एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के लगाने का भी कारनामा किया। दरअसल, चौथे ओवर में अर्जुन नायर गेंदबाजी के लिए आए और सामने क्रीज पर थे टॉम बैंटन। ओवर की पहलीं गेंद खाली जाने के बाद बैंटन ने नायर की अगली 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़ इतिहास रच दिया।
टॉम बैंटन द्वारा लगातार 5 छक्के लगाने का वीडियो कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। बता दें इस साल KKR ने आईपीएल नीलामी में टॉम बैंटन को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।