इंग्लैंड ने रविवार को ब्रिस्टल में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे के लिए टॉम बैंटन को अपनी टीम में शामिल किया है। बैंटन ने हाल ही में विटैलिटी टी20 ब्लास्ट में 47 गेंदों में शतक जड़ा था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए छह वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
बैंटन को डेविड मलान के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है। बता दें, डेविड मलान निजी कारणो की वजह से नहीं खेल रहे हैं। वहीं जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे सीनियर खिलाड़ी भी उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं।
बात सीरीज की करें तो, तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबानों ने लंका को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। इंग्लैंड की इस जीत में क्रिस वोक्स के साथ जो रूट ने अहम भूमिका निभाई थी।
वोक्स की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड लंका को पहले 185 रन पर ढेर करने में कामयाब रही। वोक्स ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 5 मेडन ओवर डाले और 18 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इस आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की मुश्किलें लंका के गेंदबाजों ने बढ़ा दी थी। एक समय ऐसा था जब इंग्लैंड 80 रन पर अपने चार विकेट खो चुका था, लेकिन तब जो रूट ने बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला और 79 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। रूट ने अपनी इस पारी में मात्र चार ही चौके लगाए थे।
सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 5 बजे से खेला जाना है।