Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज हार के बाद जो रूट के इस बयान को सुनकर गुस्से से भड़क उठेंगे इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस !

एशेज हार के बाद जो रूट के इस बयान को सुनकर गुस्से से भड़क उठेंगे इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस !

जिससे मेहमान टीम चार टेस्ट में एक में भी जीत दर्ज नहीं कर पायी। मेजबान टीम सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त से पहले ही एशेज जीत चुकी है और पांचवां टेस्ट अगले हफ्ते सिडनी में शुरू होगा।

Reported by: IANS
Published : December 30, 2017 15:52 IST
 जो रूट
जो रूट

मेलबर्न: इंग्लैंड को फिर से एशेज सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में जीत के करीब पहुंचकर ड्रा से संतोष करना पड़ा लेकिन कप्तान जो रूट का कहना है कि सभी की निगाहें सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट में सम्मान बचाने वाली जीत दर्ज करने पर लगी हुई हैं। 

बाक्सिंग डे टेस्ट में ज्यादातर समय मेहमान टीम अच्छी स्थिति में बनी हुई थी और उसने एमसीजी पिच पर आस्ट्रेलिया को 327 रन के स्कोर पर समेटकर एलिस्टर कुक के नाबाद 244 रन की बदौलत 164 रन की बढ़त बना ली थी। 

लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अंतिम दिन पूरे दिन बल्लेबाजी कर नाबाद 102 रन पर खेल रहे थे जब मैच ड्रा करने का फैसला हुआ जिससे मेहमान टीम चार टेस्ट में एक में भी जीत दर्ज नहीं कर पायी। मेजबान टीम सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त से पहले ही एशेज जीत चुकी है और पांचवां टेस्ट अगले हफ्ते सिडनी में शुरूहोगा। 

रूट ने कहा,‘‘निराश हैं कि हम आज विकेट नहीं झटक सके, हमने हर चीज करने की कोशिश की लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। लेकिन हमने जो प्रदर्शन किया, उससे मुझे गर्व है। पिछले तीन मुश्किल मैचों के बाद इस तरह का प्रदर्शन सचमुच अच्छा था।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement