चेन्नई| भारत के नये तेज गेंदबाज टी नटराजन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध पर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के लिये तमिलनाडु टीम से बाहर कर दिया गया है ताकि वह अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये तरोताजा रह सकें।
टीएनसीए के सचिव आर एस रामासामी ने कहा,‘‘बीसीसीआई और भारतीय टीम प्रबंधन चाहता है कि नटराजन इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिये तरोताजा रहे। भारतीय टीम के हितों को ध्यान में रखकर हमने हां कह दी।’’
ये भी पढ़ें - PAK vs RSA 1st T20I : पाकिस्तान को टेस्ट मैचों की शानदार फॉर्म टी20 में भी जारी रखने की उम्मीद
तमिलनाडु की टीम में नटराजन की जगह आर एस जगनाथ श्रीनिवास ने ली। टीम 13 फरवरी को इंदौर रवाना होगी। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 12 मार्च को अहमदाबाद में खेला जायेगा जबकि पहला वनडे 23 मार्च को पुणे में होगा। इस दौरान 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की अंत में वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
ये भी पढ़ें - विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान बने श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी