Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जोफ्र आर्चर के साथ हुई ट्विटर वॉर पर बोले टीनो बेस्ट, 'उन्हें मैच के बीच में जवाब नहीं देना चाहिए था'

जोफ्र आर्चर के साथ हुई ट्विटर वॉर पर बोले टीनो बेस्ट, 'उन्हें मैच के बीच में जवाब नहीं देना चाहिए था'

बेस्ट ने अब कहा है कि इस पूरे मामले को बहुत अधिक बढ़ा चढ़ाकर पेश कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्चर को टेस्ट मैच के बीच में जवाब नहीं देना चाहिए था।

Reported by: IANS
Updated : July 19, 2020 20:46 IST
Tino Best said on Twitter war with Jofar Archer, 'He shouldn't have responded in the middle of the m
Image Source : GETTY IMAGES Tino Best said on Twitter war with Jofar Archer, 'He shouldn't have responded in the middle of the match'

नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और वेस्टंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट पहले मैच के दौरान सोशल मीडिया पर भिड़ गए थे, जोकि साउथैम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बीच में ही हुआ था। यह सब तब शुरू हुआ था जब बेस्ट ने पहली पारी में आर्चर की गेंदबाजी पर सवाल उठाए और ट्विटर पर अपनी राय रखी। आर्चर ने भी बिना देर किए उन्हें करारा जवाब दिया था।

बेस्ट ने अब कहा है कि इस पूरे मामले को बहुत अधिक बढ़ा चढ़ाकर पेश कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्चर को टेस्ट मैच के बीच में जवाब नहीं देना चाहिए था।

उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, " सच कहूं, तो जब मैंने ट्वीट किया था, तो यह केवल पहली पारी में आर्चर की गेंदबाजी करने के तरीके के बारे में था। उन्होंने उतने प्रयास नहीं किए जितने कि मार्क वुड और जेम्स एंडरसन ने किए। मुझे लगा कि वह अभी थोड़ा भावनाओं से गुजर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें - भारतीय पूर्व खिलाड़ी का दावा, सचिन, सहवाग और युवराज जैसे खिलाड़ियों की वजह से टीम में नहीं बना सका जगह

उन्होंने कहा, "मैं यहां बारबाडोस में हूं। मैंने उनसे जवाब की उम्मीद नहीं की थी। मेरा पहला ट्वीट गेंदबाजी को लेकर था, मैने कहा कि वह ज्यादा तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। तब उन्होंने जवाब दिया और कहा कि मुझे एक कोच होना चाहिए था। मैंने उनसे कहा कि मुझपर निजी हमला मत करो। मैं किसी भी तरीके से उनका अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहा था। लेकिन वह टेस्ट मैच के बीच में थे और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें जवाब देना चाहिए था।"

इससे पहले, बेस्ट ने ट्विटर पर लिखा था, "ब्रॉड के स्थान पर आर्चर क्यों खेल रहे हैं क्योंकि वुड 90 से ज्यादा गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। और वह ब्रॉड के समान तेजी से ही गेंदबाजी कर रहे हैं। ब्रॉड अगर गुस्सा होते हैं तो कोई हैरानी नहीं है।"

आर्चर ने बेस्ट के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था, " इतनी सारी जानकारी होने के बाद भी आप अभी तक कोच क्यों नहीं बने।"

बेस्ट ने फिर लिखा था, " निजी तौर पर मुझ पर हमला मत करो। सच्चाई यह है कि तुम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हो और तुमने अभी तक एशेज के बाद से तेजी भी नहीं दिखाई है। अब जाओ और आराम करो।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement