Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अब बल्ले की बात करने की बारी है... फिट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने किया ऐसा Tweet

अब बल्ले की बात करने की बारी है... फिट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने किया ऐसा Tweet

श्रेयस अय्यर 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल 2021 का दूसरा लेग खेलने के लिए तैयार हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 11, 2021 23:31 IST
Time To Let The Bat Talk Now: Shreyas Iyer
Image Source : TWITTER HANDLE/@SHREYASIYER15 Time To Let The Bat Talk Now: Shreyas Iyer

भारत के प्रतिभाशाली बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने प्रतिस्पर्धी मैचों में वापसी करने के लिये पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे चरण में खेलने के लिये तैयार हैं।

अय्यर फिर से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे जिसने उनकी अगुवाई में 2020 में पहली बार फाइनल में जगह बनायी थी। उनके चोटिल होने के बाद 2021 में ऋषभ पंत ने टीम की कप्तानी की थी। आईपीएल को जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के मामले पाये जाने के कारण बीच में स्थगित कर दिया गया था।

अब फिट होने के बाद अय्यर ने एक खास सोशल मीडिया पोस्ट किया है। उन्होंने बल्ले के साथ अपनी दो फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, "अब तैयार हूं। लड़ने के लिए तैयार हूं। खेलने के लिए तैयार हूं। उन सबका धन्यवाद जिन्होंने मुझे रिकवर होने में मदद की। अब बल्ले की बात करने की बारी है।"

26 वर्षीय अय्यर ने अभी तक भारत की तरफ से 22 वनडे और 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में 23 मार्च को एकदिवसीय मैच के दौरान उनका कंधा खिसक गया था जिसका उन्हें ब्रिटेन में आपरेशन करवाना पड़ा था।

 श्रेयस अय्यर हुए मैच फिट, IPL 2021 के दूसरे लेग में करेंगे वापसी

बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, "हां, एनसीए ने श्रेयस को फिटनेस प्रमाणपत्र दे दिया है। वह एक सप्ताह तक बेंगलुरू स्थित एनसीए में रहे और कुछ दिन पहले ही उनकी फिटनेस का आकलन किया गया। चिकित्सा और शारीरिक मानदंडों को परखने के बाद वह अब मैचों में खेलने के लिये तैयार हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement