Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप में जगह बनाने की संभावनाओं को लेकर चिंतित नहीं हैं टिम सीफर्ट

विश्व कप में जगह बनाने की संभावनाओं को लेकर चिंतित नहीं हैं टिम सीफर्ट

टिम सीफर्ट ने पहले टी20 मैच में तूफानी पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 07, 2019 10:22 IST
New Zealand Team
Image Source : GETTY IMAGES New Zealand Team

आक्रामक अर्धशतक के साथ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने वाले सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने कहा है कि वह विश्व कप टीम में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं के बारे में सोचकर अपनी नींद नहीं गंवाने वाले। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 43 गेंद में 84 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम में छह विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया। उनके इस प्रदर्शन से विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड के पास विशेषज्ञ बैकअप विकेटकीपर के रूप में एक और विकल्प आ गया है।

सीफर्ट ने हालांकि कहा कि वो विश्व कप टीम में जगह बनाने को लेकर चिंतित नहीं हैं। इस चौबीस वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की 80 रन की जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं मैदान पर उतरता हूं और वही करता हूं जो मुझे करना है। अगर इससे मुझे टीम में जगह मिलती है तो यह शानदार है लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता है तो युवा होने के कारण मेरे पास समय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गलत मत समझिए, मैं इस विश्व कप में जगह बनाना चाहता हूं, अगर मैं ऐसा कर पाया तो शानदार होगा, यह सपना सच होना होगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐसी चीजें हैं जिन पर काम करने की जरूरत है और अगले विश्व कप को लक्ष्य बनाना होगा।’’ ब्रैंडन मैकुलम के प्रशंसक सीफर्ट ने कहा कि बड़े होते हुए उन्होंने इस पूर्व कप्तान को देखा है और उसके जैसा बनने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, बेशक। अगर मैं यह कहता हूं कि बड़े होते हुए बाज (मैकुलम) मेरे हीरो में शामिल नहीं था तो यह झूठ होगा।’’ सीफर्ट ने अपनी पारी में छह छक्के और सात चौके मारे। इसमें स्विच हिट पर बायें हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या पर मारा गया चौका भी शामिल है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement