Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लाइव बातचीत के दौरान अचानक रो पड़े टिम सीफ़र्ट, IPL के दौरान हुए थे कोरोना पॉजिटिव

लाइव बातचीत के दौरान अचानक रो पड़े टिम सीफ़र्ट, IPL के दौरान हुए थे कोरोना पॉजिटिव

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर टिम सीफ़र्ट एक ऑनलाइन मीडिया बातचीत के दौरान कोरोनोवायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के पल को याद करते हुए अचानक रो पड़े। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 25, 2021 11:47 IST
लाइव बातचीत के दौरान...
Image Source : TWITTER/BLACK CAPS लाइव बातचीत के दौरान अचानक रो पड़े टिम सीफ़र्ट, IPL के दौरान हुए थे कोरोना पॉजिटिव

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर टिम सीफ़र्ट एक ऑनलाइन मीडिया बातचीत के दौरान कोरोनो वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के पल को याद करते हुए अचानक रो पड़े। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के टिम सीफ़र्ट IPL 2021 के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थे जो कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा था जबकि बाकी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्वदेश वापस लौट गए थे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ट्विटर हैंडल पर मीडिया से बातचीत के दौरान सीफर्ट ने कहा, " चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजर ने मुझे पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाई। उस वक्त मेरी दुनिया रुक सी गई और मैं वास्तव में नहीं सोच सकता था कि आगे क्या करना है? वो सबसे डरावना पल था। आप बुरी चीजों के बारे में सुनते हैं और मुझे लगा कि ये मेरे साथ होने वाला है।

सीफर्ट अब कोरोना को मात देकर अपने देश लौट चुके हैं और फिलहाल 14 दिन के क्वरंटीन पीरियड में हैं। सीफर्ट के अलावा केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।

सीफर्ट ने KKR के कोच मैकुलम और फ्लेमिंग की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ने उस वक्त मुझे बहुत सपोर्ट किया। सीफर्ट ने कहा, "उन्होंने भरोसा दिलाया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और जब वह घर वापसी का समय आएगा तो वे मुझे सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement