Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ जो बर्न्स से पारी की शुरूआत चाहते हैं टिम पेन

भारत के खिलाफ जो बर्न्स से पारी की शुरूआत चाहते हैं टिम पेन

कप्तान टिम पेन भारत के खिलाफ सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स से ही पारी का आगाज कराना चाहते हैं। 

Edited by: Bhasha
Published : November 16, 2020 19:11 IST
Tim Paine, Joe Burns, India, sports, Australia
Image Source : GETTY IMAGES Tim Paine

ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली बल्लेबाज विल पुकोवस्की को टेस्ट क्रिकेटमें डेब्यू के लिये इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि कप्तान टिम पेन भारत के खिलाफ सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स से ही पारी का आगाज कराना चाहते हैं। पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में लगातार दो दोहरे शतक समेत काफी रन बनाये। 

इसके बावजूद पेन ने संकेत दिया कि डेविड वार्नर के साथ बर्न्स ही पारी की शुरूआत कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा ,‘‘ बर्न्स ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था। उसकी और वार्नर की साझेदारी टीम के लिये जरूरी है। उन्होंने पिछले साल हमें अच्छी शुरूआत दिलाई। बर्न्स फॉर्म में नहीं है लेकिन हमें पता है कि वह कितना उपयोगी है। उसका टेस्ट क्रिकेट में औसत 40 के करीब है और मैं चाहता हूं कि वह पारी की शुरूआत करे।’’ 

पूर्व कप्तान मार्क टेलर, इयान चैपल, माइकल क्लार्क और किम ह्यूज समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने एडीलेड ओवल पर पुकोवस्की को उतारने की हिमायत की है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement