Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टिम पेन सर्जरी के बाद जल्द शुरू करेंगे एशेज की तैयारी

टिम पेन सर्जरी के बाद जल्द शुरू करेंगे एशेज की तैयारी

हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे पेन को उम्मीद है कि हल्की ट्रेनिंग के बाद वह तस्मानिया के साथ मैच खेल सकेंगे।  

Reported by: IANS
Published : October 22, 2021 16:02 IST
Tim Paine to start Ashes preparations soon after surgery
Image Source : GETTY IMAGES Tim Paine to start Ashes preparations soon after surgery

सिडनी। 8 दिसंबर से शुरू होने वाले एशेज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन कहा कि वो अपनी चोट की सर्जरी के बाद डाक्टरों से खेलने की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। उनकी गर्दन की एक नस में आई दिक्कत के बाद सर्जरी की गई थी। अब वह ठीक महसूस कर रहे है। वह अपनी टीम के साथ जल्द से जल्द ट्रेनिंग शुरू करना चाहते है। बता दें कि एशेज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

वॉशिंगटन सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करने की जताई इच्छा

हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे पेन को उम्मीद है कि हल्की ट्रेनिंग के बाद वह तस्मानिया के साथ मैच खेल सकेंगे।

उन्होंने शुक्रवार को सेन से कहा, गेंदबाजी मशीन पर (21 अक्टूबर को) मुझे थोड़ा झटका लगा था।

डेविड वॉर्नर को क्या टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर करना चाहिए? शेन वॉर्न ने दिया जवाब

विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, आने वाले मंगलवार सर्जरी के छह हफ्ते हो जाएंगे और मुझे अभी खेलने अभी दिक्कत हो रही है, क्योंकि विकेटकीपिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अगर मैं नीचे बैठ जाता हूं, तो मुझे अपना सिर ऊपर उठाने में परेशानी नहीं होना चाहिए।

36 वर्षीय पेन ने अब तक 31 टेस्ट मैच खेले हैं, करीब सात साल बाद 2017 में पेन की टेस्ट टीम में वापसी हुई थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement