भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली किसी भी विरोधी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती माने जाते हैं। विराट कोहली स्वभाव से एक आक्रमक खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। यही कारण है कि उनकी आक्रमकता बल्लेबाजी के साथ-साथ विपक्षी टीम को लेकर फील्डिंग के दौरान भी देखने को मिलता। इस वजह से कोहली का कई बार खिलाड़ियों से बहस भी हो चुकी है।
हालांकि क्रिकेट को एक जैंटलमैन खेल माना जाता है कि लेकिन मौजूदा समय में इसमें बदलाव आ चुका है। विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं लेकिन वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए इस दौरे को बीच में ही छोड़ भारत वापस आ जाएंगे।
इससे पहले विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम ने एक खास बात कही है। टिम का मानना है कि एक क्रिकेट फैन होने के नाते मुझे कोहली की बल्लेबाजी देखना पसंद लेकिन मैदान पर वह मेरे लिए सिर्फ एक विरोधी है।
पेन ने कहा, ''कोहली को लेकर लोग मुझसे कई सारे सवाल पूछते हैं लेकिन मैं कोहली को सिर्फ टॉस के समय के देखता हूं और उनके खिलाफ मैदान पर खेलता हूं। इसके अलावा मुझे उनसे कोई मतलब नहीं होता है। एक विपक्षी के तौर पर कोहली से नफरत करना ऑस्ट्रेलियाई टीम को पसंद है लेकिन एक फैन की नजर से मुझे कोहली को देखना अच्छा लगता है।''
आपको बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के अलावा चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और वह दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन पर है।
वहीं कोहली को बीसीसीआई ने पैटरनिटी लीव दिया है जिसके कारण वह इस दौरे के बीच में ही भारत लौट जाएंगे।