मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब ने गुरूवार को आलोचनाओं से घिरे टेस्ट कप्तान टिम पेन का समर्थन करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के लिये उसकी आलोचना करना बिलकुल बकवास है। भारत के टेस्ट सीरीज जीतने के बाद पेन की विकेटकीपिंग और कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है।
पुजारा ने बताया, इस कारण गाबा में शरीर पर बाउंसर गेंद खाने के अलावा नहीं था कोई चारा
हैंड्सकोंब ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि इस टेस्ट सीरीज में हारने के लिये उसकी कप्तानी को जिम्मेदार माना जा रहा है, यह बिलकुल बकवास है।’’ कई पूर्व खिलाड़ियों ने पेन की कप्तानी की आलोचना की जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली और इंग्लैंड के केविन पीटरसन शामिल हैं।
हैंड्सकोंब ने अंतिम टेस्ट भारत के खिलाफ 2019 में खेला था। 29 साल के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘वह (पेन) शानदार बल्लेबाजी कर रहा है, अच्छे रन जुटा रहा है, शानदार जज्बे से टीम की अगुआई कर रहा है जिसे देखना शानदार है।’’
भारत लौटने पर बोले रिषभ पंत, 'धोनी से तुलना नहीं बल्कि खुद का बनाना चाहता हूँ नाम'