Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टिम पेन छोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी, महिला कर्मचारी से अश्लील हरकरत करने का लगा आरोप

टिम पेन छोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी, महिला कर्मचारी से अश्लील हरकरत करने का लगा आरोप

टिम पेन पर आरोप लगा था की उन्होंने साल 2017 में क्रिकेट तस्मानिया की एक कमर्चारी को अपनी अश्लील फोटो भेजी थी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: November 19, 2021 11:49 IST
aus test team, tim paine, the ashes, pat cummins, cricket australia, tim paine captaincy, sex scanda- India TV Hindi
Image Source : GETTY TIm paine 

Highlights

  • साल 2017 में टिम पेन ने तस्मानिया क्रिकेट की महिला कर्मचारी को भेजा था अश्लील मैसेज
  • शुरुआत में तस्मानिया क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन को दी थी क्वलीन चीट
  • एशेज सीरीज के लिए अब कप्तान के तौर पर टिम पेन का विकल्प तलाश रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से ठीक पहले टिम पेन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के पीछे की वजह एक कथित अश्लील स्कैंडल है। टिम पेन पर आरोप लगा था की उन्होंने साल 2017 में क्रिकेट तस्मानिया की एक कमर्चारी को अपनी अश्लील फोटो भेजी थी। इसके अलावा उन्होंने आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे थे। यही कारण है की मामला उजागर होने के बाद टिम पेन को एशेज सीरीज से पहले कप्तानी छोड़नी पड़ी है।

साल 2017 इस मामले के कुछ महीने बाद ही पेन को सात साल बाद टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला था। उस समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट तस्मानिया की जांच में पेन को क्लीन चिट मिली थी। ऑस्ट्रेलिया को कुछ दिन बाद ही चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से एशेज सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट आठ दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जायेगा। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, 2nd T20I : न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगा भारत, मध्यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

पेन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं आज ऑस्ट्रेलियाई पुरूष क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं। यह बहुत कठिन फैसला है लेकिन मेरे, मेरे परिवार और क्रिकेट के लिये सही है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ करीब चार साल पहले मैने उस समय सहकर्मी रही एक महिला को टैक्स्ट मैसेज भेजे थे।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उस घटना के लिये माफी मांगी थी और आज भी मांगता हूं। मैने अपनी पत्नी और परिवार से भी बात की थी और उनकी माफी तथा सहयोग के लिये शुक्रगुजार हूं।’’ पेन ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बने रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट तस्मानिया की एक महिला कर्मचारी ने दावा किया है कि पेन ने उन्हें अपने जननांगो की तस्वीर के साथ अश्लील मैसेज भेजे। उस महिला ने 2017 में ही नौकरी छोड़ दी थी। 

यह भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग ने किया दावा, द्रविड़ से पहले उन्हें किया गया था बीसीसीआई ने कोचिंग के लिए संपर्क

पेन को 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़खानी मामले के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अगले टेस्ट कप्तान की तलाश जारी है। 

पेन ने कहा ,‘‘ हमने सोचा कि यह मामला अब खत्म हो गया है और मैं पूरा फोकस टीम पर रख सकता हूं। लेकिन मुझे हाल ही में पता चला कि निजी मैसेज सार्वजनिक हो गए हैं । 2017 में मेरी वह हरकत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान बने रहने के लिये जरूरी मानदंडों के अनुकूल नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ अपनी पत्नी , परिवार और अन्य पक्षों को दर्द देने के लिये मैं क्षमाप्रार्थी हूं। इससे खेल की साख तो ठेस पहुंचाने के लिये भी मैं माफी मांगता हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिये यही सही है कि कप्तानी से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दूं। मैं नहीं चाहता कि एशेज सीरीज से पहले तैयारी में किसी तरह का व्यवधान पैदा हो। मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का समर्पित सदस्य बना रहूंगा।’’ 

यह भी पढ़ें- ईशान किशन को ‘हिट या मिस’ खिलाड़ी कहने वाले को पूर्व कोच उत्तम मजूमदार ने करारा जवाब

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख रिचर्ड फ्रेडेन्स्टेन ने कहा कि यह पेन का अपना फैसला है। उन्होंने कहा ,‘‘ टिम को लगा कि उसके परिवार और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिये यही सही है।’’ 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ बोर्ड मानता है कि कुछ साल पहले इस मामले में पेन को क्लीन चिट मिल चुकी है लेकिन हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं। इस तरह की भाषा या बर्ताव स्वीकार्य नहीं है। इस गलती के बावजूद पेन बेहतरीन कप्तान रहा है और उसकी सेवाओं के लिये हम उसे धन्यवाद देते हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement