ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में मेजबान टीम हार की कगार पर है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है, अगर यह भी मैच ऑस्ट्रेलिया हार जाती है तो वह यह सीरीज 3-1 से हारेगी और इसी के साथ भारत ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज में मात देगा।
टेस्ट मैच के आखिरी दि ऑस्ट्रेलिया भारत से 316 रन पीछे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच को दो ही कारणों की वजह से ड्रॉ करा सकती है। एक है बारिश और दूसरा है उनकी डिफेंसिव बल्लेबाजी। अगर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर लेते हैं तो वो इस मैच को बचा लेंगे, लेकिन उनकी पहली इनिंग को देखकर यह संभव नहीं लग रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला। पांचवे दिन भी भारतीय गेंदबाजी का दारोमदार कुलदीप यावद के कंधों पर ही होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन कुलदीप की गेंदबाजी का सामना करने के लिए अभी से ही प्रैक्टिस में लग गए हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें टिम पेन नेट्स में बाएं हाथ के क्लाई स्पिनर के सामने बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये गेंदबाज और कोई नहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पिन सलाहकार श्रीधरन श्रीराम है।
देखें वीडियो-