Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर कोविड-19 नेगेटिव पाए जाने के बाद आठ जुलाई को इंग्लैंड होंगे रवाना

तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर कोविड-19 नेगेटिव पाए जाने के बाद आठ जुलाई को इंग्लैंड होंगे रवाना

हैदर, इमरान और काशिफ के अलावा मालिशिये मलंग और मोहम्मद इमरान एक और चार जुलाई को हुए परीक्षण में नेगेटिव पाए गए। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पांच अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज से पहले अभी वोरसेस्टर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। 

Edited by: Bhasha
Published : July 06, 2020 15:43 IST
Pakistan vs England, Pakistan cricket, Pakistan cricket team, Eng vs Pak, Pak vs Eng, Pakistan vs En
Image Source : GETTY IMAGES PCB

पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर हैदर अली, इमरान खान और काशिफ भट्टी के अलावा मालिशिया मलंग अली कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव पाए जाने के बाद आठ जुलाई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और अगले महीने शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पूर्व टीम से जुड़ेंगे। 

हैदर, इमरान और काशिफ के अलावा मालिशिये मलंग और मोहम्मद इमरान एक और चार जुलाई को हुए परीक्षण में नेगेटिव पाए गए। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पांच अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज से पहले अभी वोरसेस्टर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। 

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने एक खबर में कहा, ‘‘तीन खिलाड़ी और मलंग लाहौर से आठ जुलाई को रवाना होकर पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे।’’ तेज गेंदबाज हारिस राऊफ को हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराए गए परीक्षण में एक बार फिर पॉजिटिव पाया गया है। 

इस तेज गेंदबाज में हालांकि कोई लक्षण नहीं दिख रहा है। पिछले महीने टीम के इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले जो 10 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे उनमें सिर्फ राऊफ को दोबारा पॉजिटिव पाया गया है। 

पिछले शुक्रवार को छह खिलाड़ी दूसरी बार नेगेटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड रवाना हुए थे जिसमें फखर जमां, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज शामिल थे। 

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में अगस्त में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला भी खेलेगी। पीसीबी ने सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक को जुलाई के अंत में इंग्लैंड में टीम से जुड़ने की इजाजत दे दी है। वह यूएई में अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement