Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड छोड़कर अब ऑस्ट्रेलिया में अपनी सेवा देगा ये वर्ल्ड कप विजेता कोच

इंग्लैंड छोड़कर अब ऑस्ट्रेलिया में अपनी सेवा देगा ये वर्ल्ड कप विजेता कोच

ट्रे​वर बेलिस इंग्लैंड को छोड़कर अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे जहां वह अगले तीन सत्र तक टी20 बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम सिडनी थंडर का कोच पद संभालेंगे।

Reported by: Bhasha
Published : June 03, 2021 13:19 IST
This World Cup winning coach will leave England and now serve in Australia
Image Source : AP This World Cup winning coach will leave England and now serve in Australia

सिडनी। ट्रे​वर बेलिस इंग्लैंड को छोड़कर अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे जहां वह अगले तीन सत्र तक टी20 बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम सिडनी थंडर का कोच पद संभालेंगे। इंग्लैंड ने 58 वर्षीय बेलिस के कोच रहते हुए 2019 में वनडे क्रिकेट विश्व कप जीता था। 

वह कोलकाता नाइट राइडर्स के भी कोच रहे जिसने उनकी मौजूदगी में दो बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था। उन्होंने एक दशक पहले बीबीएल के उदघाटन सत्र में सिडनी सिक्सर्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी। सिडनी थंडर बीबीएल में पिछले साल फाइनल में पहुंचा था। 

इससे पहले 2016 में खिताब जीतने के बाद अगले तीन वर्षों तक वह फाइनल में नहीं पहुंच पाया था। शैफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के भी कोच रह चुके बेलिस सिडनी थंडर में शेन बांड का स्थान संभालेंगे जिन्होंने पारिवारिक कारणों से अप्रैल में अपना पद छोड़ दिया था। 

बेलिस ने कहा,''स्वदेश लौटना और न्यू साउ​थ वेल्स क्रिकेट से जुड़ना शानदार है। थंडर ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि हम इन गर्मियों में एक कदम आगे बढ़ाने में सफल रहेंगे।'' 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement