Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शिखर धवन की तरह बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का यह वीडियो हो रहा है वायरल !

शिखर धवन की तरह बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का यह वीडियो हो रहा है वायरल !

विराट कोहली और शिखर धवन को जब भी मौका मिलता है एक दूसरे लिए दोस्ती का इजहार करने से नहीं चूकते हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : October 18, 2021 12:50 IST
Virat Kohli, sports, cricket, Shikhar dhawan
Image Source : TWITTER/VIRAT KOHLI Virat  Kohli  

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। दोनों के बीच दोस्ती कई बार मैदान के बाहर और अंदर देखने को मिल चुकी है। ऐसे में इन दोनों को जब भी मौका मिलता है एक दूसरे लिए दोस्ती का इजहार करने से नहीं चूकते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जिसमें वह शिखर धवन की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- T20 World cup, IND vs ENG Live Streaming : देखें भारत बनाम इंग्लैंड का वार्म अप मैच Online On Hotstar

इस वीडियो में कोहली बताते हैं की धवन जब बल्लेबाजी के लिए क्रिज पर जाते हैं तो वह किस तरह रिएक्ट करते हैं। इस दौरान कोहली ने जिस तरह से धवन को कॉपी किया वह देखने में बहुत ही मजेदार है।

आपको बता दें की लिमिटेड ओवरों में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले शिखर धवन को टी-20 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोहली चाहते थे की धवन टी-20 टीम का हिस्सा हो लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप के पहले ही दिन हुआ बड़ा उलटफेर, स्कॉटलैंड की जीत के हीरो रहे क्रिस ग्रीव्स

वहीं टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। हालांकि उससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच में मैदान पर उतरेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement