भारत ने 2011 वर्ल्ड कप जीतकर 28 साल का सूखा खत्म किया था। इस टूर्नामेंट में जब भारतीय टीम पाकिस्तान से सेमीफाइनल में भिड़ी थी तो अंपायर इयान गोल्ड ने सचिन तेंदुलकर को गलत आउट दिया था जिसे याद कर उन्हें आज भी हंसी आती है। बता दें, इस सेमीफाइनल मैच में जब सचिन 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तब सईद अजमल की गेंद पर गोल्ड ने उन्हें LBW आउट दिया था। हालांकि सचिन ने DRS का इस्तेमाल कर अपना विकेट बचा लिया था।
इस किस्से को याद कर गोल्ड ने हाल ही में कहा 'उसके लिए मुझे आलोचनाएं झेलनी पड़ी। लोगों ने उस वक्त के मेरे रिऐक्शन की तस्वीरें मुझे भेजे। मुझे याद है जब मैंने उन्हें (सचिन) आउट करार दिया तो बिली बाउडेन (टीवर अंपायर) ने मेरे कान में कहा- गेंद लेग स्टंप छोड़ रही है। मैं चाहता हूं आप अपना फैसला बदलें।'
इसके आगे उन्होंने कहा 'अब सोचता हूं तो उस फैसले पर हंसी आती है, लेकिन उस वक्त ऐसा रिऐक्शन नहीं आता। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं आज भी मेरा फैसला वही होता, क्योंकि मुझे अपने फैसले पर यकीन था। अब सब कुछ खत्म हो गया है और मुझे नहीं पता वह कैसे हो गया। उस वक्त सचिन गंभीर से बात करने के बाद वापस लौटने लगे थे, मैंने भगवान को शुक्रिया कहा। फिर मैंने देखा पता नहीं क्या हुआ और सचिन ने DRS ले लिया।'
ये भी पढ़ें - विराट कोहली ने इस खास प्लान के साथ जब एशिया कप 2012 में पाकिस्तानी गेंदबाज की उड़ाई थी धज्जियां
बता दें, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर के शानदार 85 रनों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे। इस मैच में भारत के ओर से अर्धशतक लगाने वाले सचिन ही एकमात्र बल्लेबाज थे।
261 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 231 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से जहीर खान, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल और युवराज सिंह सभी गेंदबाजोंने ने 2-2 विकेट लिए। वहीं पाकिस्तान की ओर से मिस्बाह उल हक ने सबसे अधिक 56 रन बनाए।