क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बल पर वह भारतीय टीम में एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं। उथप्पा आखिरी बार साल 2015 में भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरे थे। वहीं आपीएल के 13वें सीजन वह राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलेंगे।
इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे लेकिन नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रीटेन नहीं किया। इसके बाद राजस्थान ने उनके बेस प्राइज 1.5 करोड़ से दोगुनी कीमत पर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
उथप्पा ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ सवाल-जवाब में बताया कि वह एक साकारात्म इंसान हैं और आईपीएल में अपने प्रदर्शन के आधार एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश करेंगे।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ''मैं ऐसा इंसान हूं, जो हमेशा पॉजिटिव रहता हूं और नकारात्मक स्थितियों में भी उम्मीद की किरण देख लेता हूं। इसलिए मुझे लगता है कि मैं एक बार और टीम इंडिया के लिए खेलूंगा।''
उन्होंने कहा, ''जो भी कॉम्पीटिटिव क्रिकेट खेलता है, वो हमेशा अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं। इसलिए मेरा सपना काफी हद तक जिंदा है।''
आपको बता दें कि उथप्पा साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह साल 2007 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के भी हिस्सा रह चुके हैं।
उथप्पा भारत के लिए अबतक कुल 46 वनडे और 13 टी-20 मैच खेल चुके हैं। आईपीएल में उन्होंने 177 मैच खेले हैं और 4411 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 12 मैच में 282 रन बनाए थे।