Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 7 महीने बाद परिवार से मिला ये पाकिस्तानी कोच, कहा 'क्रिकेट पर ही दुनिया खत्म नहीं हो जाती'

7 महीने बाद परिवार से मिला ये पाकिस्तानी कोच, कहा 'क्रिकेट पर ही दुनिया खत्म नहीं हो जाती'

वकार पहले अपनी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर थे, जिससे पहले देश ने जिम्बाब्वे की मेजबानी की थी। फिर टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर चली गयी थी। 

Reported by: Bhasha
Published on: January 13, 2021 19:13 IST
This Pakistani coach met family after 7 months, said 'cricket doesn't end the world'- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES This Pakistani coach met family after 7 months, said 'cricket doesn't end the world'

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के तौर पर टीम के साथ यात्रा करने और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने के कारण वकार यूनिस सात महीने से अपने परिवार से नहीं मिल सके थे, लेकिन आखिरकार उन्हें घर पर कुछ समय बिताने का मौका मिल गया। 

ये भी पढ़ें - दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय फुटबॉल टीम में छेत्री, आशालता को मिली जगह

वकार (49 वर्ष) पहले अपनी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर थे, जिससे पहले देश ने जिम्बाब्वे की मेजबानी की थी। फिर टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर चली गयी थी। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : चोटों की समस्याओं से घिरी भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में शुरू किया अभ्यास

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में दो टेस्ट खेले लेकिन वकार को पहले मैच में 101 रन की हार के बाद घर लौटने की अनुमति दे दी गयी ताकि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली घरेलू श्रृंखला से पहले अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। 

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

वकार ने बुधवार को पत्रकारों से कहा,‘‘मैंने पिछले सात महीनों में अपने परिवार को नहीं देखा था और मुझे क्रिकेट बोर्ड से अपने परिवार के साथ समय बिताने की अनुमति मिल गयी।’’

उन्होंने कहा,‘‘क्रिकेट पर ही दुनिया खत्म नहीं हो जाती। जिंदगी में कुछ अन्य भी चीजें हैं जो महत्वपूर्ण हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement