Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 2011 WC फाइनल के बाद ये है विराट कोहली का दूसरा सबसे फेवरेट मुकाबला

2011 WC फाइनल के बाद ये है विराट कोहली का दूसरा सबसे फेवरेट मुकाबला

विराट कोहली के दूसरे फेवरेट मैच की बात करें तो उन्होंने 2016 वर्ल्ड T20 के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले को अपना दूसरा सबसे पसंदीदा और यादगार मैच करार दिया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 09, 2020 13:26 IST
2011 WC फाइनल के बाद ये है...
Image Source : BCCI.TV 2011 WC फाइनल के बाद ये है विराट कोहली का दूसरा सबसे फेवरेट मुकाबला

भारतीय क्रिकेट के पिछले 10 साल के इतिहास की बात करें तो 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हर भारतीय क्रिकेटर और फैंस का फेवरेट मुकाबला है। इस फाइनल मुकाबले में भारत ने धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद 50 ओवर का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी उस वक्त टीम का हिस्सा थे और उनके लिए भी ये मुकाबला फेवरेट है। हालांकि इस मैच के अलावा कोहली के फेवरेट मैच की बात करें तो उन्होंने 2016 वर्ल्ड T20 के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले को अपना दूसरा सबसे पसंदीदा और यादगार मैच करार दिया है। 

स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टिड में कोहली ने कहा, "वातावरण और मैच के महत्व के नजरिये से देखें तो 2016 T20 वर्ल्ड कप का क्वॉर्टर फाइनल मेरा दूसरा सबसे फेवरेट मुकाबला है जिसमें भारत का ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ था। 27 मई 2016 को मोहाली में खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेलते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई थी। हालांकि इस मुकाबले के बाद भारत को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से दूर है और लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस दौरान विराट अपने फैंस और साथी खिलाड़ियों से बात करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।

यह भी पढे़ं- खाली स्टेडियम में खेलना खोखले अहसास की तरह : एलेक्स कैरी

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के खत्म होने के बाद पूरी संभावना है कि क्रिकेट खाली स्टेडियम में खेला जायेगा, हालांकि इससे खिलाड़ियों के जज्बे पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन वह मानते हैं कि जादुई माहौल की निश्चित रूप से कमी खलेगी। दुनिया भर में क्रिकेट बोर्ड खाली स्टेडियम में खेल शुरू करने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। ॉ

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि यह बहुत ही अच्छे जज्बे से खेले जायेंगे लेकिन दर्शकों के चीयर करने से खिलाड़ियों का जो उत्साह बढ़ता है, मैच के दौरान जो तनाव होता है जिसे स्टेडियम में बैठा हर कोई शख्स महसूस करता है, उन भावनाओं को ला पाना बहुत मुश्किल होगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement