जब से वर्ल्ड कप में होम और अवे जर्सी की बात छिड़ी है तब से सोशल मीडिया पर भारतीय जर्सी की बातें चल रही है। कई फोटोशॉप्ड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिन्हें कई फैन्स ने सच मान लिया। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले बीसीसीआई ने अधिकारिक रूप से भारत की भगवाजर्सी की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।
इस तस्वीर में जर्सी का अगला भाग छाती की तरफ से गाढ़ा नीला नजर आ रहा है वहीं कंधे और जर्सी का पिछला भाग भगवारंग का ही है। सोशल मीडिया पर लोग इस जर्सी को काफी पसंद कर रहे हैं। एक फैन ने तो बीसीसीआई की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'जश्न की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी'
भारत की टीम यह जर्सी 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में पहनेगी। बता दें, दोनों टीम की जर्सी का रंग एक जैसा होने की वजह से बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। भारत के अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम को अलग-अलग जर्सियों में खेलता देखा गया है।