Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया वर्ल्ड में सबसे संतुलित अटैक

सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया वर्ल्ड में सबसे संतुलित अटैक

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि भारत इंग्लैंड के कड़े दौरे पर कई सालों के अपने सबसे संतुलिच तेज गेंदबाजी अटैक के साथ उतरेगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: June 26, 2018 16:13 IST
सचिन तेंदुलकर- India TV Hindi
सचिन तेंदुलकर

नयी दिल्ली: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि भारत इंग्लैंड के कड़े दौरे पर कई सालों के अपने सबसे संतुलिच तेज गेंदबाजी अटैक के साथ उतरेगा जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 24 साल के करियर के दौरान कभी नहीं हुआ। भारत अपने लगभग तीन महीने के ब्रिटेन दौरे की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 27 जून से दो टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ करेगा लेकिन सभी की नजरें एक अगस्त से बर्मिंघम में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं। 

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘कई सालों में यह भारत का सबसे संतुलित तेज गेंदबाजी अक्रामण है। मेरे आंकलन के अनुसार यह आक्रमण सबसे सर्वश्रेष्ठ में से एक होगा।’’ अपने करियर के दौरान 200 टेस्ट खेलने वाले तेंदुलकर ने कहा कि भारत के पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज रहे हैं लेकिन इतनी विविधता वाला आक्रमण उसके पास कभी नहीं रहा। 

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘ हम अच्छी स्थिति में हैं जहां हमारे पास एक स्विंग गेंदबाज (भुवनेश्वर कुमार), एक लंबा गेंदबाज (इशांत शर्मा), सटीक गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह) और असल मायने में तेज गेंदबाज (उमेश यादव) है। इतनी सारी विविधता के साथ यह अच्छा संयोजन है।’’ 

तेंदुलकर कपिल देव और मनोज प्रभाकर जैसे तेज गेंदबाजों के साथ खेल चुके हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज के करियर के ज्यादातर समय में जवागल श्रीनाथ, अजीत अगरकर और जहीर खान भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालते रहे। 

तेंदुलकर से जब यह पूछा गया कि क्या यह आक्रमण उनके समय में आक्रमण से ज्यादा सक्षम है तो उन्होंने कहा, ‘‘ हां, क्योंकि इसका कारण है। हमारे पास भुवी है जो बल्लेबाजी भी कर सकता है और साथ ही हार्दिक भी जिसमें अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता है। ’’ 

हालांकि तेंदुलकर ने इस पर टिप्पणी नहीं की कि भारत को किस संयोजन के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट को आंकलन करना होगा कि विरोधी टीम का कौन सा बल्लेबाज किसी तरह की गेंदबाजी के खिलाफ सहज है। कुछ ऐसे हैं जो स्विंग गेंदबाजी का अच्छी तरह सामना करते हैं और कुछ में पिच से मूव होने वाली गेंदों से निपटने की तकनीक है। आपके इन सब पर ध्यान देते हुए टीम का चयन करना होता है।’’ 

टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तेंदुलकर ने भुवनेश्वर की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वह अपनी आलराउंड क्षमता से भारत की स्थिति मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत की मौजूदा टीम लगातार ऐसे तेज गेंदबाजों पर ध्यान दे रही है जो बल्ले से भी अच्छा योगदान दे सकें। मुझे लगता है कि ये दो खिलाड़ी (भुवनेश्वर और हार्दिक) रनों का महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं।’’ 

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘हार्दिक ने अभी टीम में जगह बनाई है लेकिन मुझे लगता है कि भुवी ने शानदार योगदान दिया और इससे टीम का संतुलत सकारात्मक रूप से बदला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा बल्लेबाज होना अच्छा है जो चार से पांच ओवर गेंदबाजी कर सके लेकिन इससे भी अच्छा यह है कि ऐसा गेंदबाज हो तो महत्वपूर्ण रन बना सके।’’ 

तेंदुलकर इंग्लैंड में पांच टेस्ट सीरीज (1990, 1996, 2002, 2007 और 2011) का हिस्सा रहे और उन्हें इंग्लैंड के मौसम और पिचों की काफी जानकारी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विकेट अच्छे होंगे। यह इस पर भी निर्भर करता है कि वहां गर्मी कैसी पड़ रही है। कोई भी बारिश और ठंडे हालात में नहीं खेलना चाहता। मैं अच्छी गर्मियों की उम्मीद कर रहा हूं जो अच्छे क्रिकेट के अनुकूल हो।’’ 

एक चीज हो भारत के पक्ष में हो सकती है वह यह है कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत अगस्त में होगी और तब तक भारत इंग्लैंड में एक महीने का समय बिता चुका होगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जल्दी जाना फायदे की स्थिति साबित होगी। टेस्ट सीरीज के शुरू होने तब भारत इंग्लैंड में पांच महीने बिता चुका होगा और काफी मैच अभ्यास कर चुका होगा। इससे टीम को लय में आने में मदद मिलेगी।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement