Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने विराट कोहली को बताया तीनों फॉर्मेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने विराट कोहली को बताया तीनों फॉर्मेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ का मानना है कि मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसा कोई खिलाड़ी नहीं है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 13, 2020 9:57 IST
Virat Kohli, Kohli, Virat Kohli news, Kohli news, Cricket news, India Cricket news, Mohammad Yousuf,
Image Source : GETTY Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली ने क्रिकेट तीनों ही फॉर्मेट में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से पड़चम लहराया है। यही कारण है कि सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर के क्रिकेट फैंस कोहली को पसंद करते हैं। कोहली के ऐसे ही एक बड़े प्रसंशक पड़ोसी मुल्क के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रह चुके मोहम्मद यूसुफ हैं।

स्पोर्ट स्टार के साथ के साथ एक इंटरव्यू में यूसुफ ने कहा, ''मौजूदा समय में रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट जैसे कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन इन सबसे ऊपर मैं विराट कोहली को मानता हूं। विराट कोहली में एक अलग क्लास है। वह बेहतरीन हैं।''

यह भी पढ़ें- रैना और हिटमैन जैसे गाल हो जाएंगे बीवी से पिटाई खाके' शादी की टिप्स पर चहल से बोले युवराज

उन्होंने कहा, ''विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं। वह जिस तरह से दवाब में रन बनाते और जिस तरह से उसे शतक में बदलते हैं वह बेहद शानदार है। उसके जैसा और कोई नहीं कर पाता है।''

इसके अलावा युसूफ ने विराट कोहली के साथ बाबर आजम की तुलना पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ''बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करना सही नहीं है। बाबर अभी युवा है। कई लोग उसकी तुलना कोहली से करते हैं लेकिन मेरा मनाना है कि यह ठीक नहीं है क्योंकि कोहली, बाबर से कहीं अधिक अनुभवी हैं वह साल 2008-2009 से क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि बाबर की तुलना इस खिलाड़ी से नहीं की जा सकती है।''

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल के बल्लेबाजी आकड़ें देख हैरान हो गए विराट कोहली, दिया ये मजेदार जवाब

हालांकि यूसुफ ने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं की बाबर के अंदर काफी प्रतिभा है लेकिन कोहली के साथ उसकी तुलना सही नहीं हैं। दोनों ही जबरदस्त खिलाड़ी हैं। कोहली इस समय नंबर एक बल्लेबाज हैं।''

आपको बता दें कि विराट कोहली पिछले कुछ सालों से धमाकेदार फॉर्म में हैं। कोहली टेस्ट क्रिकेट में अबतक 27 और वनडे में 43 शतक जमा चुके हैं। वहीं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली 11,000 रन के आंकड़े को पार कर चुके हैं जबकि टेस्ट में उन्होंने 8,000 रन बनाने के करीब हैं। इसके अलावा टी-20 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement