भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आईसीसी के अगले चेयरमैन के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का समर्थन किया है और कहा है कि क्रिकेट की शीर्ष संस्था में शीर्ष प्रबंधन में प्रतिनिधित्व रहना भारत के लिए अच्छा होगा। शशांक मनोहर ने एक जुलाई को आईसीसी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। वह दो बार दो-दो साल तक इस पद पर रहे थे।
आईसीसी चेयरमैन पद को लेकर गंभीर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि सौरव गांगुली क्या सोच रहे हैं, लेकिन हां, अगर आईसीसी के शीर्ष प्रबंधन में भारत का प्रतिनिधत्व रहता है तो यह देश के लिए अच्छी बात होगी।"
हालांकि आईसीसी चेयरमैन पद के लिए अभी तक गांगुली या फिर बीसीसीआई की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है।
उन्होंने कहा, "भारत को आईसीसी में लोकतांत्रिक प्रतिनिधित्व की जरूरत है।'' वहीं गंभीर ने कहा है कि भारतीय टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बचाव करने में सफल रहेगी।
गौतम गंभीर का मानना है कि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली भारतीय टीम मेजबान टीम पर हाबी रहेगी और भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहेगा।
.आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण बीते मार्च महीने से ही पूरी दुनिया में क्रिकेट आयोजन बंद पड़े हुए थे। हालांकि इस महीने के शुरुआत में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के लिए मैदान पर उतरी और बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला गया।