पांच दिन तक खेले जाने वाले क्रिकेट खेल को आधुनिकता ने महज 90 मिनट तक सीमित कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट के बाद वनडे, टी20 और अब टी10 क्रिकेट की लोकप्रियता को लेकर उसे ओलंपिक में शामिल किए जाने की चर्चा जोरों पर है। जिसको लेकर पाकिस्तान के बूम-बूम कहे जाने वाले पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने इस फोर्मेट को ओलंपिक के लिए बिल्कुल तैयार बताया है।
जिस तरह से अभी टी10 को सीरीयस नहीं लिया जा रहा है ठीक उसी तरह टी20 को भी पहले सीरेयास नहीं लिया जाता था। जिसके बाद उसका विश्वकप होने लगा और ये फोर्मेट काफी आकर्षक बना। ऐसे में टी10 के बारे में अफरीदी ने कहा, “मुझे लगता है कि फैंस टी10 क्रिकेट को पसंद करते हैं क्योंकि यह तेज है और केवल डेढ़ घंटे में खत्म हो जाता है। क्रिकेट हमेशा बेहतर होता रहना चाहिए और युवाओं में उसके लिए रुचि कायम रखने की कोशिश होनी चाहिए। मैं सोचता हूं कि अबु धाबी टी10 हमें एक बड़ा मौका देता है कि हम इस फॉर्मेट को परखते रहें और क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में ले जाएं।”
टी20 फोर्मेट ने क्रिकेट को गति प्रदान की है जबकि टी10 फोर्मेट खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए के नया रोमांच ला सकता है। इस मैच का समय भी महज एक फुटबॉल मैच के समय के बराबर सिर्फ 90 मिनट में खत्म हो जाता है। जिसके चलते इसको ओलंपिक में ले जाने के लिए कई प्रयास जारी है। अबु धाबी में खेले जाने वाले टी10 मैच को लेकर पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा है कि टी10 क्रिकेट ओलंपिक में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार है।
अफरीदी ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि फैंस टी10 क्रिकेट को पसंद करते हैं क्योंकि यह तेज है और केवल डेढ़ घंटे में खत्म हो जाता है। क्रिकेट हमेशा बेहतर होता रहना चाहिए और युवाओं में उसके लिए रुचि कायम रखने की कोशिश होनी चाहिए।
वहीं पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी अपनी टी10 टीम कलंंदर्स की तरफ से खेलने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा,“मैं आबु धाबी टी10 में कलंदर्स के लिए खेलने को बेताब हूं। यह फ्रेंचाइजी पीएसएल का भी हिस्सा है और क्षेत्र में क्रिकेट को कई तरह से प्रोत्साहित कर रही है।
बता दें कि टी10 टूर्नामेंट का तीसरा सीजन इस साल अबू धाबी में 14 नवम्बर से 24 नवंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में बड़े-बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल होंगे।