इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज जैक लीच इस साल गर्मियों में स्वास्थ कारणों की वजह से टीम के बाहर रह सकते हैं। जैक लीच इम्यूनोसप्रेसेन्ट दवा का सेवन करते हैं। यह दवा मुख्य रूप से उनके लिए है जिनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इस तरह जैक लीच बहुत जल्दी किसी भी तरह के वारयस के संक्रमण में आ सकते हैं क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम कमजोर है। ऐसे में मैनेजमेंट कोरोना महामारी के इस काल में उन्हें को टीम से बाहर रखने का फैसला कर सकते हैं।
जैक लीच बचपन से ही क्रोन नाम की बीमारी से ग्रसित हैं। क्रोन मूल रूप से एक सूजन की बीमारी है जो पाचन तंत्र में होती है। यह बेहद दर्दनाक हो सकता है। यह बीमारी काफी दुर्लभ है और अब तक इसका इलाज नहीं है। इस बीमारी के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में कोरोना वायरस के इस दौर में जैक लीच को मैदान पर उतारना काफी जोखिम भरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- COVID-19 संकट के बीच साउथ अफ्रीका के विंडीज दौरे की उम्मीदें अभी भी बरकरार
इंग्लैंड क्रिकेट जुलाई में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैच खेल सकती है। हालांकि इसके लिए सभी तरह के सुरक्षा उपायों को ध्यान में जरूर रखा जाएगा।
इससे पहले इंग्लैंड की सरकार ने यह दिशा निर्देश जारी की थी कि वह सभी व्यक्ति अपने घर में रहें जो किसी भी तरह की बीमारी से ग्रसित हैं। जून से पहले इस तरह के लोगों को घर से निकलने पर पाबंदी है ताकि कोरोना के जोखिम से वह बचा रह सके।
हालांकि जैक लीच के संदर्भ में यह साफ नहीं है कि उनकी बीमारी पर कोरोना वायरस का जोखिम कितना है।
यह भी पढ़ें- जोस बटलर को इंग्लैंड में खिलाड़ियों के 1-2 हफ्ते में ट्रेनिंग पर लौटने की उम्मीद
जैक लीच इंग्लैंड क्रिकेट में एक स्थापित स्पिनर के तौर अपनी जगह बना रहे थे। टेस्ट क्रिकेट में लीच ने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा चुके हैं जब उन्होंने साल 2019 एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स के साथ आखिरी विकेट के लिए मैच जिताउ साझेदारी की थी।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इंग्लैंड सभी तरह के खेल आयोजन जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गई थी लेकिन बिना खेले ही अपने देश वापस लौट आई थी।