Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज में मिलेगी 4-0 से हार

माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज में मिलेगी 4-0 से हार

वॉन ने कहा कि भारत ने जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने काफी सुधार किया है।  

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 13, 2020 13:41 IST
Michael Vaughan, India, Australia, Pink ball Test, IND vs AUS 1st Test, india vs australia Test seri
Image Source : GETTY IMAGES Indian cricket team

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ सकता है। क्रिकबज ने वॉन के हवाले से लिखा है, "भारत को मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिगड़ी को संभालना होगा। उन्हें नई कुकाबुरा गेंद को खेलना होगा।''

उन्होंने कहा, ''अगर वह ऐसा नहीं कर पाती है तो ऑस्ट्रेलिया बहुत ज्यादा मजबूत और ताकतवर दिखेगी। गुलाबी गेंद टेस्ट मैच इस सीरीज के लिए काफी अहम होगा। अगर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल कर लेती है तो इसके बाद अगले तीन मैचों में विराट कोहली नहीं होंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया 4-0 से सीरीज जीत सकती है।"

यह भी पढ़ें- NZ vs WI, 2nd Test : कप्तान जेसन होल्डर और खराब रोशनी ने बढ़ाया न्यूजीलैंड के जीत का इंतजार, चौथे दिन आएगा नतीजा

वॉन ने कहा कि भारत ने जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने काफी सुधार किया है।

वॉन ने हालांकि इससे पहले भी कहा था कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों प्रारूपों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनकी यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई क्योंकि भारत ने टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें- Aus vs Ind : जोश हेजलवुड को है भरोसा, भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से घातक साबित होंगे मिचेल स्टार्क

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह दुधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम गुलाबी गेंद से भारत के मुकाबले अधिक टेस्ट मैच खेलने के अनुभव लाभ उठा सकती है।

वहीं पहले टेस्ट मैच के बाद कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर वापस भारत आ जाएंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement