पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाज मोम्मद आसिफ ने अपने देश की मौजूदा टीम को लेकर एक विवादित बयान दिया है। आसिफ ने मौजूदा पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाजों और उनकी काबीलियत पर सवाल उठाए हैं। आसिफ ने विकेटकीपर बल्लेबाज कमरान अकमल के साथ बातचीत में बताया कि पाकिस्तानी टीम में अभी जितने भी तेज गेंदबाज हैं वह लंबा स्पेल फेंकने में सक्षम नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि टीम के ये खिलाड़ी अपनी उम्र के साथ भी हेर फेर किया है।
आसिफ से जब पूछा गया कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज टेस्ट फॉर्मेट में 20 विकेट क्यों नहीं निकाल पा रह हैं, जबकि उनके समय ऐसा हो जाता है। इस पर उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि आज से 5-6 साल पहले टीम में जो तेज गेंदबाज थे वह पारी में 10 विकेट निकाल लेते थे। हम लोगों को तेज पिचों पर गेंदबाजी करने में मजा आता था जैसा की अभी न्यूजीलैंड दौरे पर खिलाड़ियों को मिला है। ऐसी पिचों पर तो गेंदबाजी नहीं करने का सवाल ही नहीं उठता है। मैं कभी भी बिना पांच विकेट लिए मैच में गेंदबाजी करना नहीं छोड़ता था।''
यह भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ग्लेन्टन स्ट्यूरमैन
आसिफ ने कहा, ''आज के समय के गेंदबाजों के पास जानकारी नहीं है। वे नहीं जानते हैं कि बल्लेबाजों को कैसे फ्रंट फुट पर रखना है। उन्हें एक रन नहीं देना और विकेट पर कैसे गेंदबाजी करना है, नहीं पता। जब वह विकेट पर गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं तो उनकी गेंद लेग साइड में चली जाती है। गेंद पर उनका कोई नियंत्रण नहीं रहता है।''
उन्होंने कहा, ''मौजूदा समय के पाकिस्तानी टीम में जितने भी तेज गेंदबाज हैं वह उम्रदराज हैं। वह दस्तावेज पर 17-18 साल के हैं लेकिन हकीकत में उनकी उम्र 27-28 साल है। यही कारण है कि उनके शरीर में वह लचीलापन नहीं है जिससे कि वह 20-25 ओवर गेंदबाजी कर सके। वे नहीं जातने हैं कि उन्हें अपने शरीर को कैसे मोड़ना है। वह बिल्कुल सीधे बनते हैं जा रहे हैं। यह गेंदबाज 5 से 6 ओवर की गेंदबाजी के बाद मैदान पर खड़े नहीं रहे पाते हैं।''
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : सिडनी टेस्ट मैच से पहले अपनी फिटनेस को लेकर वॉर्नर ने दी बड़ी अपडेट
आपको बता दें मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसे मेजबान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा पाकिस्तानी टीम में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास तेज गेंदबाज के रूप में खेल रहे हैं।