Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ ऐलान हुई ऑस्ट्रेलिया टीम की शेन वॉर्न ने की आलोचना, बताया हास्यास्पद

भारत के खिलाफ ऐलान हुई ऑस्ट्रेलिया टीम की शेन वॉर्न ने की आलोचना, बताया हास्यास्पद

दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुनी गयी टीम की अलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह चयन आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर नहीं किया गया है।

Reported by: Bhasha
Updated : January 04, 2019 15:55 IST
Shane Warne
Image Source : GETTY IMAGES Shane Warne

सिडनी। दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुनी गयी टीम की अलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह चयन आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर नहीं किया गया है। वॉर्न ने इसे हास्यास्पद और बिना सोचे समझे किया गया चयन करार दिया।

 
ऑस्ट्रेलिया ने आज 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कि जिसमें तेज गेंदबाज पीटर सिडल, उस्मान ख्वाजा और नाथन लियोन की वापसी हुई है। वार्न ने ट्वीट किया, ‘‘अभी ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय टीम की घोषणा हुई और कुछ खिलाड़ियों का टीम में नाम नहीं दिखना और कुछ अन्य को टीम में शामिल करना काफी चौकाने वाला है। इसका कोई मतलब नहीं बनता है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के हर प्रारूप में ऐसा हास्यास्पद चयन रूकना चाहिए।’’ 

वॉर्न ने इसके बाद ट्विटर पर अपनी एकदिवसीय टीम की घोषणा की जिसमें उन्होंने हरफनमौला डार्सी शार्ट को टीम में शामिल किया है। शॉर्ट के अलावा वॉर्न की टीम में एरोन फिंच, विकेटकीपर एलेक्स कैरी, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर या मिशेल मार्श में से एक, जेम्स पैटिनसन, झेय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, एडम जम्पा शामिल हैं। 

उन्होंने फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डाट एयू से कहा, ‘‘मुझे यह विश्वास नहीं हो रहा कि डार्सी शार्ट को टीम में शामिल नहीं किया गया है। मुझे नहीं पता उसने क्या गलत किया है। वह गेंदबाजी की सकता है और शीर्षक्रम में बल्लेबाजी भी। वह शानदार फॉर्म में है और शीर्ष में एरोन फिंच का अच्छा जोड़ीदार साबित हो सकता है।’’ 

वॉर्न ने कहा कि मई-जून में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रख कर टीम का चयन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘ वहां ऐसे हालात होंगे की पिचें सपाट होंगी जिस पर शायद स्पिनरों को मदद मिले। इसलिए आपको चतुर गेंदबाजों और कुछ तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी। मैदान छोटे होंगे ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो बड़े शॉट खेल सके और क्रीज पर सामय बिता सकें।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement