पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लिमिटेड ओवरों की आगामी सीरीज के दौरान निर्णय समीक्षा प्रणाली (Decision review system-DRS) का उपयोग नहीं किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार इस सीरीज की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और प्रसारकों को इस प्रौद्योगिकी को उपलब्ध कराने वाला कोई मान्यता प्राप्त प्रोवाइडर नहीं मिला है जिसके कारण यह फैसला किया गया है। यह सीरीज 17 सितंबर से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखने पर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कही ये बात
सूत्रों ने कहा, ‘‘सदस्य बोर्ड में डीआरएस प्रौद्योगिकी प्रोवाइडर हो सकते हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मंजूरी प्राप्त हों।’’
उन्होंने कहा कि डीआरएस प्रौद्योगिकी लाहौर में अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये उपलब्ध रहेगी।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज में तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। वनडे रावलपिंडी में 17, 19 और 21 सितंबर को खेले जाएंगे जबकि इसके बाद टी20 मैच लाहौर में होंगे।