साल 1983 विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली। यशपाल शर्मा के निधन पर भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।
उनके आकस्मिक निधन पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी शोक प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''यशपाल शर्मा पाजी के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। 1983 विश्व कप टीम के वह हीरो थे। उनके निधन पर मेरी विन्रम श्रद्धाजलि है।''
भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने शोक प्रकट करते हुए कहा, ''यशपाल शर्मा जी के निधन से स्तब्ध और गहरा दुख हुआ। 1983 विश्व कप के दौरान उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने की यादें ताजा हैं। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। पूरे शर्मा परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।''इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने भी यशपाल शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के अचानक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ. '83 में पहली बार इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के सदस्य, यशपाल जी कई साल से इंडिया टीवी के क्रिकेट एक्स्पर्ट थे. उनके जाने से क्रिकेट जगत को भारी नुक़सान हुआ है. विनम्र श्रद्धांजलि.''
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी में उनके निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।