Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप-2011 जीतने से बड़ा कोई पल नहीं हो सकता है - सचिन तेंदुलकर

विश्व कप-2011 जीतने से बड़ा कोई पल नहीं हो सकता है - सचिन तेंदुलकर

सचिन के 47वें जन्म दिन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर विश्व कप जीतने पर सचिन के विचार साझा किए हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 24, 2020 18:17 IST
There cannot be a greater moment than winning the World Cup 2011 - Sachin Tendulkar
Image Source : GETTY IMAGES There cannot be a greater moment than winning the World Cup 2011 - Sachin Tendulkar

मुंबई। 2011 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के साथ सचिन तेंदुलकर के लिए भी काफी यादगार था। सचिन ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू 1989 में किया था और वह इससे पहले 5 वर्ल्ड कप खेल चुके थे, लेकिन भारतीय टीम एक भी बार चैंपियन नहीं बन पाई थी। यह सचिन के करियर का आखिरी वर्ल्ड कप था और वह इसे हर हालत में जीतना चाहते थे। 

2011 विश्व कप जीतना सचिन तेंदुलकर के बचपन के सपने के सच होने की कहानी थी। महेंद्र सिंह धोनी ने दो अप्रैल 2011 के छक्का मार भारत को 28 साल बाद विश्व विजेता बनाया था, तब सचिन ड्रेसिंग रूम से दौड़ते हुए उस वानखेड़े स्टेडियम के बीच में आ गए थे, जहां वह बचपन से खेले थे। टीम के साथियों ने सचिन को कंधों पर उठा लिया था और पूरे स्टेडियम में सचिन, सचिन के नारे गूंज रहे थे।

सचिन के 47वें जन्म दिन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर विश्व कप जीतने पर सचिन के विचार साझा किए हैं।

ये भी पढ़ें - सचिन थे थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने वाले पहले बल्लेबाज, जानें ऐसी ही कुछ मज़ेदार बातें

सचिन ने अपने छठे विश्व कप की याद को ताजा करते हुए कहा, "मैंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और मेरा योगदान काम आया। अंत में मायने यह बात रखती थी कि विश्व कप ट्रॉफी हमारे ड्रेसिंग रूम में हो।"

सचिन ने कहा, "यह मेरे जीवन के सबसे सुंदर पलों में से एक था। इसे बड़ा कोई पल नहीं हो सकता। विजेता के तौर पर मैदान का चक्कर लगाना वो शानदार एहसास था। मेरे जीवन में क्रिकेट का सबसे यादगार पल।"

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने कहा, "हां पहली बार जब मैंने भारतीय टीम की कैप पहनी थी तब मैं काफी उत्साहित था। लेकिन 2011 का कोई सानी नहीं है। पूरा देश जश्न मना रहा था। आप बहुत कम ही देखते हैं कि पूरा देश जश्न मना रहा हो।"

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement