Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की पृथ्वी शॉट की तारीफ, कहा उसमें दिखती है सहवाग की झलक

वेस्टइंडीज के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की पृथ्वी शॉट की तारीफ, कहा उसमें दिखती है सहवाग की झलक

पृथ्वी शॉ की प्रतिभा पर लगातार चर्चा हो रही है और अब इसमें वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम भी जुड़ गया है जिन्हें मुंबई के इस युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी शैली में ‘वीरेंद्र सहवाग’ की झलक नजर आती है।

Reported by: Bhasha
Published : April 09, 2019 16:08 IST
There are shades of Sehwag in Prithvi's batting: Brian Lara
Image Source : GETTY IMAGES There are shades of Sehwag in Prithvi's batting: Brian Lara

नई दिल्ली। पृथ्वी शॉ की प्रतिभा पर लगातार चर्चा हो रही है और अब इसमें वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम भी जुड़ गया है जिन्हें मुंबई के इस युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी शैली में ‘वीरेंद्र सहवाग’ की झलक नजर आती है। सहवाग की तरह पृथ्वी भी गेंद को कट करने में माहिर हैं और उनके शार्ट-आर्म पुल में पूरी तरह से ‘नजफगढ़ के नवाब’ की छवि नजर आती है। 

खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक लारा ने युवा पृथ्वी की जमकर तारीफ की। लारा ने स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट डगआउट से कहा, ‘‘पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी शैली में मुझे वीरेंद्र सहवाग की झलक नजर आती है और मुझे लगता है कि उसकी परिपक्वता शानदार है।’’ 

लारा ने पिछले साल राजकोट में पदार्पण टेस्ट में पृथ्वी को शतक बनाते हुए देखा था और वह उनसे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा,‘‘मैंने पिछले साल अक्टूबर में उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते देखा और उसने काफी रन बनाए। भारतीय सरजमीं पर युवा खिलाड़ी को इतना अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा लगता है। वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया लेकिन दुर्भाग्य से चोट के कारण खेल नहीं पाया।’’ 

लारा का मानना है कि पृथ्वी सिर्फ 19 साल का है लेकिन आईपीएल में दो सत्र खेलकर वह पहले ही सीनियर खिलाड़ी बन चुका है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail