Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने 50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए पर उन्हें निशाना नहीं बनाया गया: मिताली राज

कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने 50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए पर उन्हें निशाना नहीं बनाया गया: मिताली राज

टी20 क्रिकेट में अपने स्ट्राइक रेट के लिए मिताली को अधिकतर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है लेकिन भारत की एकदिवसीय कप्तान हैरान है कि आखिर क्यों बेहद खराब स्ट्राइक रेट से खेलने वाली खिलाड़ी उनकी तरह आलोचना का शिकार नहीं होतीं।

Reported by: Bhasha
Published : May 09, 2019 22:37 IST
There are India players with 50 strike-rate but they don't come in radar: Mithali Raj
Image Source : GETTY IMAGES There are India players with 50 strike-rate but they don't come in radar: Mithali Raj

जयपुर। टी20 क्रिकेट में अपने स्ट्राइक रेट के लिए मिताली को अधिकतर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है लेकिन भारत की एकदिवसीय कप्तान हैरान है कि आखिर क्यों बेहद खराब स्ट्राइक रेट से खेलने वाली खिलाड़ी उनकी तरह आलोचना का शिकार नहीं होतीं। मिताली का मानना है कि उन्हें हमेशा से अनुचित तरीके से निशाना बनाया गया जबकि छोटे प्रारूपों में कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी खराब प्रदर्शन किया। 

मिताली ने ‘क्रिकबज’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘पहले मैच (महिला टी20 चैलेंज के) में कुछ खिलाड़ी थीं जिनका स्ट्राइक रेट 100 से कम था। क्या इसे मुद्दा बनाया गया? नहीं। इसकी आलोचना नहीं हुई क्योंकि वह मिताली राज नहीं थी।’’ 

युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज का नाम लिए बगैर मिताली ने कहा कि शीर्ष क्रम की एक बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 50 का था। मिताली ने मुंबई की इस युवा खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 22 गेंद में 11 रन बनाए और भारत यह मैच करीबी अंतर से हार गया। मिताली ने पूर्व भारतीय खिलाड़ियों पर भी निशाना साधा जिन्होंने उनकी आलोचना करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement