Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पूरा देश खुला है: रवि शास्त्री ने अपनी बुक लॉन्च इवेंट की आलोचना को किया खारिज

पूरा देश खुला है: रवि शास्त्री ने अपनी बुक लॉन्च इवेंट की आलोचना को किया खारिज

रवि शास्त्री ने रविवार को कहा, "पूरा देश खुला है। टेस्ट वन से कुछ भी हो सकता था।"

Reported by: IANS
Published on: September 12, 2021 19:41 IST
The whole country is open: Ravi Shastri on book launch...- India TV Hindi
Image Source : PTI The whole country is open: Ravi Shastri on book launch causing COVID-19 criticism

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने 1 सितंबर को लंदन में अपनी पुस्तक 'स्टार गेजिंग : द प्लेयर्स इन माइ लाइफ' के लॉन्च इवेंट की आलोचना को खारिज कर दिया। इस इवेंट के बाद ही टीम के सहयोगी स्टाफ के कई सदस्य कोविड-19 वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे।

शास्त्री ने रविवार को मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "पूरा देश खुला है। टेस्ट वन से कुछ भी हो सकता था।"

शास्त्री खुद वायरस के चपेट में आ गए थे, इसके बाद गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर भी कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए थे।

फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट के चौथे दिन से उनके करीबी संपर्क होने के कारण अलग होना पड़ा।

ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवें टेस्ट की पूर्व संध्या पर, सहायक फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार भी कोविड-19 के चपेट में आग, जिसके चलते भारतीय टीम में डर पैदा गया। इसके परिणामस्वरूप भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट शुक्रवार को रद्द हो गया।

मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने से पहले भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा था। पांचवें टेस्ट को रद्द करने की बात करने के बजाय, शास्त्री ने सरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बात करना सही समझा।

शास्त्री ने कहा, यही सीजन शानदार रहा, "मुझे लगता है कि इग्लैंड ने इससे पहले इतना बढ़िया गर्मी का अनुभव नहीं किया होगा, खासकर भारतीय टीम के विरुद्ध। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गजब का खेल दिखाया।"

शास्त्री ने कहा, "कोविड के समय में कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में नहीं खेली, जैसा कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में खेला था। यहां के विशेषज्ञों से पूछें मुझे खेल के अलावा किसी भी चीज से ज्यादा संतुष्टि नहीं मिलती है।"

'हम यहां हैं, दुबई': वाइफ के साथ UAE पहुंचे कप्तान कोहली, अनुष्का ने शेयर की तस्वीर

भारतीय टीम के साथ शास्त्री का अगला कार्य संयुक्त अरब अमीरात में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक पुरुषों का टी 20 विश्व कप होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement