Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका पहुंचने पर बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने कोलंबो को बताया सुरक्षित

श्रीलंका पहुंचने पर बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने कोलंबो को बताया सुरक्षित

श्रीलंका में ईस्टर पर हुए बम विस्फोटों के बाद बांग्लादेश इस देश का दौरा करने वाली पहली टीम बन गयी है और उसके कप्तान तमीम इकबाल ने कहा कि वे उच्चस्तर की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हैं।

Reported by: Bhasha
Published on: July 23, 2019 10:58 IST
श्रीलंका पहुंचने पर...- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGES श्रीलंका पहुंचने पर बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने कोलंबो को बताया सुरक्षित

कोलंबो। श्रीलंका में ईस्टर पर हुए बम विस्फोटों के बाद बांग्लादेश इस देश का दौरा करने वाली पहली टीम बन गयी है और उसके कप्तान तमीम इकबाल ने कहा कि वे उच्चस्तर की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हैं।

कोलंबो पहुंचने के दो दिन बाद तमीम ने पत्रकारों से कहा कि सुरक्षा उनके लिये चिंता का विषय नहीं है हालांकि मेजबान ने 21 अप्रैल के हमले के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। तब बम विस्फोटों में 258 लोगों की मौत हो गयी थी।

तमीम ने कहा, ‘‘सुरक्षा व्यवस्था शानदार है। उन्होंने हमें जो सुविधाएं दी हैं वे उच्च स्तर की है। हम यहां बहुत सहज महसूस कर रहे हैं। हम क्रिकेट के अलावा किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

गौरतलब है कि मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज कोलंबो में खेली जाएगी। पहला वनडे 26 जुलाई, दूसरा वनडे 28 और आखिरी और तीसरा वनडे मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement