कराची। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने कहा कि टीम संबंधित मामलों में कप्तानों की भूमिका अहम होनी चाहिए और इस तरह की स्थिति में बदलाव से क्रिकेट प्रबंधन में मुश्किलें आ सकती हैं। अपने यू ट्यूब चैनल पर रमीज ने स्पष्ट किया कि टीम के मामलों में कोचिंग स्टाफ की तुलना में कप्तान की बात ज्यादा माननी चाहिए।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट में फुटबॉल की तरह के प्रबंधन के अनुरूप चलना मुश्किलों भरा हो सकता है। रमीज ने कहा, ‘‘टीम के साथ इतना ज्यादा कोचिंग स्टाफ रखना बेकार है क्योंकि मुझे लगता है कि पुराने दिनों की तरह क्रिकेट में कप्तान की भूमिका कोचों की तुलना में ज्यादा अहम होती है।’’
उन्होंने कहा,‘‘हमें कोचों को ज्यादा मजबूत बनाकर कप्तान की भूमिका को कम नहीं करना चाहिए। क्रिकेट को फुटबॉल की तरह चलाना भयानक हो सकता है क्योंकि वहां पर मैनेजर की भूमिका कप्तान से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है क्योंकि वह सारे फैसले करता है। लेकिन अगर आप यही सब चीजें क्रिकेट में आजमाओगे तो इससे टीम के अंदर संदेह ही पैदा होगा।’’