नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 7 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में टी-20 सिरीज़ का आखिरी मैच खेला गया था। भारत ने इस निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड को 6 रनों से मात देकर सिरीज़ 2-1 से अपने नाम की। हालांकि मैच से पहले पूरे दिन लगातार बारिश की वजह से मैच के ओवरों में कटौती कर दी गई और 8-8 ओवरों का मुकाबला कराया गया।
वैसे इस मुकाबले में केरल क्रिकेट एसोसिएशन से एक बड़ी गलती हो गई। बारिश की वजह से मैच पहले ही देरी से शुरु हुआ और इसके बाद हड़बड़ी टॉस के बाद सीधे मैच शुरु करवा दिया गया और मैच से पहले राष्ट्रगान नहीं हुआ। केसीए ने खुद अपनी इस गलती को स्वीकार किया है।
केसीए के सचिव जयेश जॉर्ज ने कहा, 'हां, यह हमारी तरफ से गलती हुई। हम सभी मैदान पर थे और बारिश के बाद मैच शुरू कराने की जल्दी में थे। हम राष्ट्रगान करना भूल गए। यह हमारी तरफ से एक गंभीर चूक है और मैं देश से माफी मांगता हूं। ऐसा फिर कभी नहीं होगा।'
गौरतलब है कि भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में पांच विकेट खोकर 67 रन बनाए थे। कीवी टीम आठ ओवरों में छह विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी। भारत ने दिल्ली में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त ले ली थी जबकि कीवी टीम ने राजकोट में जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी।