Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नहीं बल्कि रिज्वी ने की है शोएब अख्तर के खिलाफ याचिका दायर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नहीं बल्कि रिज्वी ने की है शोएब अख्तर के खिलाफ याचिका दायर

पीसीबी ने स्पष्ट किया कि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के खिलाफ फेडरल जांच एजेंसी (एफआईए) की साइबर अपराध इकाई में उसने नहीं बल्कि उसके कानूनी सलाहकर तफज्जुल रिज्वी ने निजी हैसियत से शिकायत दर्ज करायी है। 

Reported by: Bhasha
Published : June 04, 2020 22:24 IST
Shoaib Akhtar
Image Source : GETTY IMAGES Shoaib Akhtar

कराची| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के खिलाफ फेडरल जांच एजेंसी (एफआईए) की साइबर अपराध इकाई में उसने नहीं बल्कि उसके कानूनी सलाहकर तफज्जुल रिज्वी ने निजी हैसियत से शिकायत दर्ज करायी है।

अख्तर को शुक्रवार को लाहौर स्थित एफआईए कार्यालय में उपस्थित होने के लिये कहा गया है। अख्तर ने ट्वीट किया, ‘‘अभी मुझे एफआईए लाहौर से पूरी तरह अस्पष्ट, समझ से परे और गलत नोटिस मिला है। मैं अपने वकील सलमान नियाजी से सलाह मशविरा करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जारी करूंगा।’’

पीसीबी प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि अख्तर को रिज्वी की शिकायत पर समन भेजा गया है और बोर्ड का इससे कोई लेना देना नहीं है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तफज्जुल रिज्वी ने निजी हैसियत से शोएब अख्तर के खिलाफ मानहानि का दावा किया है। बोर्ड ने एफआईए में इस तेज गेंदबाज के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की है।’’

ये भी पढ़े : भारतीय तेज गेंदबाजी में क्रांति लाने वाले खिलाड़ी का लक्ष्मण ने किया खुलासा

रिज्वी ने एफआईए में शिकायत दर्ज की है कि अख्तर सोशल मीडिया और अपने यूट्यूब चैनल के जरिये उनके खिलाफ गलत आरोप लगा रहे हैं और दुष्प्रचार कर रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement